बेंगलुरु, 2 मई। कर्नाटक में JDS के लोकसभा उम्मीदवार प्रज्वल रेवन्ना से जुड़े अश्लील वीडियो मामले की जांच कर रही विशेष जांच टीम (SIT) ने उनके खिलाफ गुरुवार को लुकआउट नोटिस जारी कर दी है। यह नोटिस दुनियाभर के सभी इमिग्रेशन प्वाइंट्स पर जारी किया गया है।
इस बीच कर्नाटक के गृह मंत्री जी. परमेश्वर ने संकेत दिया है कि यदि प्रज्वल और उनके पिता एचडी रेवन्ना, गुलबर्गा में पूछताछ के लिए एसआईटी के सामने पेश नहीं हुए तो उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। यह घटनाक्रम तब सामने आया है, जब पता चला कि 26 अप्रैल को दूसरे चरण की वोटिंग के बाद प्रज्वल रेवन्ना कथित तौर पर जर्मनी के फ्रैंकफर्ट भाग गए। हासन के मौजूदा सांसद रेवन्ना इस बार भी वहीं से एनडीए के घटक दल जेडीएस के उम्मीदवार हैं।
पीड़ितों के बयान दर्ज करेगी SIT
इस बीच गृह मंत्री जी परमेश्वर का कहना है कि प्रज्वल के खिलाफ दो महिलाओं ने शिकायत दर्ज कराई है। यदि पीड़ित और उनके परिवार अपने बयान दर्ज करवाने के लिए आते हैं, तो एसआईटी उनको सुरक्षा प्रदान करेगी। एसआईटी किसी भी पीड़ित पर दबाव नहीं बनाएगी। यदि वे खुद से आगे आते हैं तो बयान दर्ज किया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि प्रज्वल रेवन्ना पर सैकड़ों महिलाओं के साथ यौन उत्पीड़न करने का आरोप है। मामले से जुड़े कथित वीडियोज सोशल मीडिया पर भी वायरल हुए हैं। प्रज्वल ने मामले की जांच कर रहे विशेष जांच दल के सामने पेश होने के लिए सात दिनों का समय मांगा है। उन्होंने अपने वकील के माध्यम से जांच टीम को बताया कि वह बेंगलुरु से बाहर हैं। प्रज्वल और उसके पिता डीडी रेवन्ना को पूछताछ के लिए एसआईटी के सामने पेश होने के लिए नोटिस जारी की गई थी।
वहीं प्रज्वल रेवन्ना के ‘अश्लील वीडियो’ मामले पर पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस नेता डॉ. वीरप्पा मोइली कहते हैं, ‘वह घोटालेबाज है और एक राजनेता के रूप में हम प्रज्वल रेवन्ना पर शर्मिंदा हैं। वह इस देश में सबसे ज्यादा सजा का हकदार है। नारा है ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’, मुझे लगता है कि पीएम मोदी को बेहद शर्म से अपना सिर नीचे कर लेना चाहिए।’
सिद्दारमैया ने पीएम मोदी को पत्र लिखा, प्रज्वल का पासपोर्ट रद करने की मांग
दूसरी तरफ कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्दारमैया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर उनसे तत्काल हस्तक्षेप करने का आग्रह किया। उन्होंने विदेश एवं गृह मंत्रालय से सांसद प्रज्वल रेवन्ना का राजनयिक पासपोर्ट रद करने के लिए त्वरित कदम उठाने का आग्रह किया है। इसके अलावा उन्होंने सरकार से भागे हुए संसद सदस्य की शीघ्र स्वदेश वापसी की सुविधा के लिए घरेलू और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर राजनयिक तथा कानून प्रवर्तन चैनलों का उपयोग करने का भी आह्वान किया।
सिद्दारमैया ने अपने पत्र में कहा, ‘..आपसे विनम्र आग्रह है कि प्रज्वल रेवन्ना के राजनयिक पासपोर्ट को रद करने के लिए विदेश और गृह मंत्रालय को शीघ्र काररवाई करने के लिए प्रेरित करें और भारत सरकार के राजनयिक और पुलिस चैनलों साथ ही अंतरराष्ट्रीय पुलिस एजेंसियों का उपयोग करके ऐसे अन्य कदम उठाएं जाए जिससे फरार संसद सदस्य की शीघ्र वापसी हो ताकि कानून अपना काम कर सके।’