Site icon hindi.revoi.in

कर्नाटक के मंत्री राजन्ना का सनसनीखेज दावा – केंद्रीय नेताओं समेत 48 राजनेता हनी ट्रैप में फंसे

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

बेंगलुरु, 20 मार्च। कर्नाटक सरकार के सहकारिता मंत्री केएन राजन्ना ने एक सनसनीखेज दावा करते हुए कहा है कि कई केंद्रीय नेताओं समेत करीब 48 राजनीतिक नेता इस तरह के हनी ट्रैप के शिकार हो चुके हैं। दरअसल, कर्नाटक के एक मंत्री के हनी ट्रैप में फंसने की अफवाहों से शुरू हुआ मामला अब एक बड़े विवाद में तब्दील हो चुका है। इसी विवाद के बीच केएन राजन्ना ने विधानसभा में यह टिप्पणी की। उसके बाद विधानसभा में इस पर गहन चर्चा हुई।

केएन राजन्ना ने कहा, “मेरी जानकारी के अनुसार इन सीडी और पेन ड्राइव के शिकार सिर्फ़ एक या दो नहीं बल्कि लगभग 48 लोग हुए हैं। और जब मैं ‘एक’ कहता हूं, तो मेरा मतलब सिर्फ मेरे पक्ष के लोगों से नहीं है।” उन्होंने अपनी पार्टी के सहयोगियों की ओर इशारा करते हुए कहा, “वे (विपक्ष की ओर इशारा करते हुए) भी इसमें शामिल हैं।” उन्होंने जोर देकर कहा कि यह मुद्दा किसी एक पार्टी तक सीमित नहीं है और उन्होंने मामले की उच्चस्तरीय जांच की मांग की।

राजन्ना ने विधानसभा में कहा, “आदरणीय अध्यक्ष महोदय, कर्नाटक को सीडी और पेन ड्राइव की फैक्ट्री कहा गया है – मेरे द्वारा नहीं, बल्कि कई लोगों द्वारा। यह एक गंभीर आरोप है। ऐसी खबरें हैं कि तुमकुरु के दो शक्तिशाली मंत्री हनी ट्रैप में फंस गए हैं। अब, मैं तुमकुरु के मंत्रियों में से एक हूं, और दूसरे डॉ. परमेश्वर हैं – बस हम दोनों। कई कहानियां सामने आ रही हैं। अगर मैं यहां इसका जवाब दूंगा, तो यह उचित नहीं होगा।”

उन्होंने आगे कहा कि वह गृह मंत्री से लिखित शिकायत करेंगे और पूरी जांच की मांग करेंगे। उन्होंने कहा, “इसके पीछे निर्माता कौन हैं? इसमें कौन निर्देशक शामिल हैं? सब कुछ सामने आना चाहिए। लोगों को पता चलना चाहिए।” राजन्ना के बेटे एमएलसी राजेंद्र ने भी इस मुद्दे को संबोधित करते हुए कहा कि पिछले छह महीनों से नेताओं को हनी ट्रैप करने की कोशिशें चल रही हैं।

उन्होंने कहा, “कैबिनेट मंत्री पहले ही बयान दे चुके हैं कि जांच होनी चाहिए। मुझे लगता है कि गृह मंत्री इसकी जांच करेंगे।” हनी ट्रैपिंग प्रक्रिया के बारे में राजेंद्र ने कहा, “वे ह्वाट्सएप पर कॉल करेंगे, या कोई मैसेज होगा। पिछले छह महीनों से ऐसा हो रहा है। इसलिए पिछले दो महीनों से वे इसका पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं। जांच पूरी होने दें।”

Exit mobile version