Site icon hindi.revoi.in

कर्नाटक: खड़े ट्रक से टकराया मिनी बस, पांच लोगों की मौत, कई अन्य घायल

Social Share

कलबुर्गी, 5 अप्रैल। कर्नाटक में कलबुर्गी जिले के जेवर्गी तालुक में नेलोगी क्रॉस के पास शनिवार तड़के एक मिनी बस के खड़े ट्रक से कथित तौर पर टकरा जाने से 13 वर्षीय एक किशोरी समेत पांच लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि सभी यात्री बगलकोट के रहने वाले थे और वे कलबुर्गी जिले में एक दरगाह जा रहे थे, इसी दौरान तड़के करीब साढ़े तीन बजे यह दुर्घटना हो गई। कलबुर्गी के पुलिस अधीक्षक ए श्रीनिवासुलु ने बताया कि दुर्घटना इतनी भयानक थी कि पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कई अन्य यात्री घायल हो गए।

उन्होंने बताया कि घायलों को अस्पताल ले जाया गया है, जहां उनका उपचार किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि दुर्घटना के बाद मिनी बस का चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है तथा फरार चालक को पकड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं।

Exit mobile version