Site icon hindi.revoi.in

कर्नाटक सरकार ने स्कूलों को ‘गणेश उत्सव’ मनाने की छूट दी, वक्फ बोर्ड ने कहा – ईद मनाने की भी अनुमति दें

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

बेंगलुरु, 19 अगस्त। कर्नाटक के सरकारी स्कूलों में गणेश उत्सव मनाने की छूट मिलने के बाद मुस्लिम समुदाय की ओर से वक्फ बोर्ड ने बोम्मई सरकार से मांग की है कि वो स्कूलों में मुस्लिम छात्रों को भी ईद मनाने की छूट प्रदान करें।

दरअसल, यह विवाद तक पैदा हुआ, जब राज्य के शिक्षा मंत्री बीसी नागेश ने कहा कि स्कूल और कॉलेज अपनी इच्छा से गणेश चतुर्थी मना सकते हैं। नागेश के इस बयान के बाद कर्नाटक वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष शफी सादी ने कहा कि जिस तरह से हिन्दू छात्रों को शिक्षा विभाग गणेश उत्सव मनाने की छूट दे रहा है, उसी तरह उसे मुस्लिम छात्रों को भी ईद मिलाद मनाने की अनुमति देनी चाहिए।

स्कूली शिक्षा मंत्री बीसी नागेश ने बीते बुधवार को पत्रकारों से कहा था, ‘शिक्षा विभाग की ओर से केवल इतना ही कहा गया है कि जो स्कूल-कॉलेज कैंपस में पहले भी अपनी क्षमता में गणेश उत्सव का आयोजन कर रहे थे, वे इस साल भी गणेश उत्सव का आयोजन करने के लिए स्वतंत्र हैं। इसमें किसी तरह का विवाद नहीं होना चाहिए और न ही ये किसी तरह के संघर्ष को भड़काने वाला है। इन रीति-रिवाजों से हमारे समुदाय एक बंधन में बंधते हैं।’

उधर शफी सादी ने कहा, ‘हमारा मानना है कि बच्चों को उनके धर्म और उससे जुड़े रीति-रिवाजों के बारे में जागरूक किया जाना चाहिए। यदि यह स्कूल और कॉलेज में किया जाता है तो उनका नैतिक विकास होगा। सरकार जिस तरह से स्कूल-कॉलेजों में गणेश उत्सव मनाने के लिए छात्रों को छूट दे रही है, उसी तरह से उसे इस्लामी त्योहारों को मनाने वालों छात्रों को भी अनुमति देनी चाहिए। जब ऐसा होगा तो अलग-अलग धर्म को लोगों के बीच धार्मिक अविश्वास खत्म हो सकता है।’

वहीं शिक्षा मंत्री नागेश ने कहा कि स्कूल-कॉलेज गणेश उत्सव को धार्मिक कार्यक्रम के रूप में नहीं बल्कि एक आंदोलन के रूप में मानाएं। गणेश उत्सव भारत की आजादी के बाद से मनाया जाता रहा है और इस त्योहार से लोगों में एकजुटता होगी।

Exit mobile version