बेंगलुरु, 11 जून। कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और उप मुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने रविवार को राज्य में ‘शक्ति योजना’ लॉन्च कर दी है। इस योजना के तहत KSRTC और BMTC बस में महिलाएं मुफ्त यात्रा कर सकेंगी। योजना की लॉन्चिंग के बाद कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि आज से कर्नाटक में हर महिला के लिए बस में मुफ्त यात्रा की पहली गारंटी पूरी हो गई।
KARNATAKA SHAKTI GUARANTEE LAUNCH:#CongressGuarantee: 📌CM Siddaramaiah, DK, CS Vandita Sharma, & others leaves to MAJESTIC'S KSRTC BUS STATION TO LAUNCH #CongressShaktiToWomen
Henceforth, for the Next 5-Years across state all women of KA will travel 4 free
HISTORIC.!! pic.twitter.com/0fk9ZAnJH9
— Gururaj Anjan (@Anjan94150697) June 11, 2023
उल्लेखनीय है कि ‘शक्ति योजना’ के तहत महिलाएं राज्य सरकार की बसों में मुफ्त यात्रा कर सकेंगी। कर्नाटक चुनाव के दौरान कांग्रेस द्वारा की गई पांच गारंटियों में से यह पहली गारंटी है, जो लागू हो गई है।
राज्य सरकार पर 4,051 करोड़ रुपये का सालाना खर्च बढ़ेगा
मीडिया खबरों के अनुसार, इस मुफ्त यात्रा सेवा से हर दिन 41.8 लाख से अधिक महिला यात्रियों को लाभ होगा और राज्य के खजाने पर सालाना 4,051.56 करोड़ रुपये का खर्च बढ़ेगा। यह योजना आज दोपहर एक बजे के बाद राज्य की सीमा के भीतर यात्रा के लिए कर्नाटक में रहने वाली महिलाओं के लिए उपलब्ध करा दी गई।
ये बसें इस योजना के अंतर्गत नहीं आएंगी
राज्य सरकार ने इसके अतिरिक्त निर्दिष्ट किया है कि स्लीपर बसें (एसी और गैर-एसी दोनों), वायु वज्र, ईवी पावर प्लस (एसी), अंबारी, ऐरावत और फ्लाईबस सहित राज्य के बाहर यात्रा करने वाली बसें इस योजना के अंतर्गत नहीं आएंगी।

