Site icon hindi.revoi.in

राज कपूर जन्म शताब्दी समारोह : कपूर खानदान ने पीएम मोदी से की मुलाकात, दिया आमंत्रण

Social Share

नई दिल्ली, 11 दिसम्बर। गुजरे जमाने में बॉलीवुड के शोमैन कहे जाने वाले दिग्गज अभिनेता व फिल्म निर्माता राज कपूर की 100वीं जन्म जयंती के अवसर पर आयोजित विशेष समारोह पर कपूर खानदान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मंगलवार को मुलाकात की और उन्हें समारोह में आमंत्रित किया।

दरअसल, राज कपूर की पोती करिश्मा कपूर, करीना कपूर-सैफ अली खान, आलिया भट्ट व रणबीर कपूर समेत कपूर खानदान के कई सदस्य पीएम मोदी को विशेष कार्यक्रम के तहत आमंत्रित करने के लिए दिल्ली आए थे। इस मुलाकात की कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं।

अभिनेत्री आलिया भट्ट ने दिग्गज फिल्म निर्माता राज कपूर की शताब्दी के सम्मान में आयोजित एक विशेष कार्यक्रम के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के बाद अपनी खुशी और कृतज्ञता साझा की। इंस्टाग्राम पर आलिया ने इस अवसर पर मौजूद लोगों से अपनी भावनाएं और तस्वीरें पोस्ट कीं और इस अवसर का हिस्सा बनना एक “सम्मान” बताया।

आलिया भट्ट ने लिखा स्पेशल नोट

उन्होंने लिखा, ‘कला कालातीत है और आगे बढ़ने के लिए हमें अक्सर पीछे मुड़कर देखना चाहिए और सीखना चाहिए। राज कपूर का प्रभाव वास्तव में वैश्विक था, उन्होंने अपनी बनाई फिल्मों और बताई गई कहानियों से अपनी छाप छोड़ी।’ इस कार्यक्रम ने आलिया भट्ट को प्रधानमंत्री मोदी से जुड़ने का अवसर भी प्रदान किया। उन्होंने अपनी मुलाकात को प्रेरणादायक बताते हुए कहा, ‘उनकी कहानियों को सुनने मात्र से मुझे बहुत कुछ सीखने को मिलता है। उनकी विरासत आज भी प्रेरित करती है।’

करीना कपूर ने भी पीएम मोदी का जताया आभार

बॉलीवुड की एक और स्टार एवं राज कपूर की पोती व करिश्मा कपूर की छोटी बहन करीना कपूर ने भी परिवार की विरासत को मनाने में प्रधानमंत्री मोदी के समर्थन के लिए उनका आभार व्यक्त किया। उन्होंने इंस्टाग्राम पर पीएम के साथ कपूर परिवार की कई तस्वीरें शेयर कीं।

इस अंतरंग समारोह में कपूर परिवार के प्रमुख सदस्य एक साथ आए। इसमें करिश्मा, करीना के पति सैफ अली खान, चचेरे भाई रणबीर कपूर, चाची नीतू कपूर शामिल थे। समूह ने प्रधानमंत्री के साथ खुलकर बातचीत की और भारतीय सिनेमा में राज कपूर के अद्वितीय योगदान पर चर्चा की।  ‘राज कपूर 100 फिल्म फेस्टिवल’ बॉलीवुड के सबसे सम्मानित फिल्म निर्माताओं में से एक को श्रद्धांजलि देने के लिए तैयार है। यह उनकी कलात्मकता और उनकी फिल्मों के स्थायी जादू का जश्न मनाता है।

Exit mobile version