Site icon hindi.revoi.in

कपिल सिब्बल का किरेन रिजिजू पर तंज – ‘क्या आपके विवादित बयान न्यायपालिका को मजबूत करने के लिए हैं?’

Social Share

नई दिल्ली, 24 जनवरी। राज्यसभा सदस्य कपिल सिब्बल ने मंगलवार को केंद्रीय कानून मंत्री किरेन रिजिजू पर उनके उस बयान को लेकर तंज कसा है, जिसमें उन्होंने कहा था कि न्यायपालिका को कमजोर करने वाला एक भी कदम नहीं उठाया है। रिजिजू के इस बयान पर सवाल उठाते हुए सिब्बल ने ट्वीट के जरिए पूछा कि क्या रिजिजू का ‘विवादास्पद बयान’ न्यायपालिका को मजबूत करने के लिए था।

कपिल सिब्बल ने मंगलवार को ट्वीट करते हुए लिखा, ‘रिजिजू : एक और रत्न। मोदी सरकार ने न्यायपालिका को कमजोर करने के लिए एक भी कदम नहीं उठाया है…क्या आपके सभी विवादित बयान न्यायपालिका को मजबूत करने के लिए हैं? आप विश्वास कर सकते हैं, लेकिन हम वकील इसपर विश्वास नहीं करते हैं।’

रिजिजू ने एक दिन पूर्व कहा था कि सरकार और न्यायपालिका में मतभेद हो सकते हैं, लेकिन इसका यह मतलब नहीं है कि दोनों एक-दूसरे पर हमले कर रहे हों और उनके बीच ‘महाभारत’ चल रहा हो। दिल्ली में गणतंत्र दिवस से पहले तीस हजारी अदालत परिसर में आयोजित एक सभा को संबोधित करते हुए रिजिजू ने कहा था कि मोदी सरकार ने न्यायपालिका को कमजोर करने वाला एक भी कदम नहीं उठाया है।

Exit mobile version