Site icon Revoi.in

कपिल सिब्बल का भाजपा पर कटाक्ष – ‘आप राजनीतिक लाभ के लिए कितनी बार भगवान राम का इस्तेमाल करेंगे?’

Social Share

नई दिल्ली, 25 अक्टूबर। राज्यसभा सदस्य कपिल सिब्बल ने बुधवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर राजनीतिक लाभ के लिए भगवान राम का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया और कहा कि भाजपा के शासन में भगवान राम का एक भी गुण दिखाई नहीं देता।

‘भाजपा के शासन में भगवान राम का एक भी गुण दिखाई नहीं देता’

सिब्बल की टिप्पणी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा यह कहे जाने के एक दिन बाद आई है कि अयोध्या में भगवान राम का एक भव्य मंदिर बनाया जा रहा है। मोदी ने कहा, ‘भगवान श्री राम बस आने ही वाले हैं।’ प्रधानमंत्री का यह भी कहना था कि अगली रामनवमी के दौरान मंदिर में प्रार्थना से पूरी दुनिया में खुशियां फैलेंगी।

सिब्बल ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘भाजपा से कहना है कि आप राजनीतिक लाभ के लिए कितनी बार भगवान राम का इस्तेमाल करेंगे? आप भगवान राम के गुणों को क्यों नहीं अपनाते।’ सिब्बल ने पिछले साल मई में कांग्रेस छोड़ दी थी और समाजवादी पार्टी के समर्थन से एक निर्दलीय सदस्य के रूप में राज्यसभा के लिए चुने गए। उन्होंने एक गैर-चुनावी मंच ‘इंसाफ’ बनाया है।