Site icon hindi.revoi.in

कपिल सिब्बल का प्रहार – भगवा हो गए’ CBI के ‘पंख’, वही करते हैं, जो मालिक कहते हैं

Social Share

नई दिल्ली, 20 अगस्त। राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल शनिवार को सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (सीबीआई) पर हमला करते हुए कहा कि ‘पिंजरे का तोता’ आजाद हो गया है। इतना ही नहीं उन्होंने जांच एजेंसी की काररवाई को लेकर केंद्र सरकार पर भी निशाना साधा है। उल्लेखनीय है कि शुक्रवार को सीबीआई ने दिल्ली आबकारी नीति को लेकर उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के आवास पर छापेमारी की थी।

सिब्बल ने ट्वीट किया, ‘सीबीआई, कभी एक पिंजरे का तोता रहा, अब आजाद हो गया है।’ उन्होंने लिखा कि इसके पंख भगवा हो गए हैं। साथ ही सिब्बल ने प्रवर्तन निदेशालय को भी सीबीआई के पंख करार दिया है। उन्होंने लिखा, ‘इसका मालिक जो कहता है, वह तोता करता है।’

कपिल सिब्बल ने शुक्रवार को आम आदमी पार्टी के नेताओं पर हुई काररवाई पर भी सवाल उठाए थे। शुक्रवार को सिसोदिया के आवास पर हुई सीबीआई की जांच देर शाम तक चली। आप नेता ने बताया है कि जांच एजेंसी ने उनका कंप्यूटर और मोबाइल फोन ले लिया है। इधर, संजय सिंह, राघव चड्ढा समेत बड़े आप नेताओं का सरकार पर हमला जारी है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में आरोप लगाए जा रहे हैं कि सरकार दिल्ली के विकास मॉडल को निशाना बना रही है।

सिब्बल ने सिसोदिया के आवास पर जारी रेड को लेकर ट्वीट किया। उन्होंने कहा, ‘अब जब केजरीवाल का उदय हो रहा है, तो यह बीजेपी को अस्थिर करने का समय है।’ साथ ही उन्होंने सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय को सरकार के हाथ बताया है। उन्होंने ट्वीट में दिल्ली सरकार में मंत्री सत्येंद्र जैन के खिलाफ हुई काररवाई का भी जिक्र किया है। ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जैन को गिरफ्तार किया था।

क्या है ‘पिंजरे का तोता’

साल 2013 में कोयला आवंटन मामले की सुनवाई कर रहा था। उस दौरान जस्टिस आरएम लोढ़ा ने ‘पिंजरे के तोते’ की बात कही थी। साथ ही उन्होंने सवाल किया था कि पिंजरे में बंद तोते को रिहा करने में कितना समय लगेगा। हाल ही में सिब्बल ने शीर्ष न्यायालय के काम करने के तरीके पर भी सवाल उठाए थे।

Exit mobile version