Site icon hindi.revoi.in

अरुण गोयल के इस्तीफे पर कपिल सिब्बल ने कसा तंज – “रास्ता साफ हो गया, आयोग को ‘हां में हां’ मिलाने वालों से भर दो”

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

नई दिल्ली, 10 मार्च। सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता और राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल ने लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चुनाव आयुक्त के रूप में अरुण गोयल के अचानक इस्तीफे के बाद रविवार को भारत निर्वाचन आयोग (ECI) की निष्पक्षता पर सवाल उठाया।

कपिल सिब्बल ने देश की शासन संरचना के मूलभूत सिद्धांतों पर प्रकाश डालते हुए संवाददाताओं से कहा, ‘संविधान के अनुसार लोकतंत्र का मूल आधार कार्यपालिका, विधायिका और न्यायपालिका है। इसमें चुनाव आयोग की भूमिका यह है कि वो इस बात को सुनिश्चित करे कि देश में चुनाव स्वतंत्र और निष्पक्ष तरीके से आयोजित हो।’

अरुण गोयल के इस्तीफे पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कानूनी विशेषज्ञ कपिल सिब्बल ने चुनाव आयोग और मोदी सरकार की जमकर आलोचना की। उन्होंने कहा, “पिछले 10 वर्षों में ऐसा लगता है कि चुनाव आयोग सरकार का एक हाथ बन गया है।”

कपिल सिब्बल ने सोशल प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर किये पोस्ट में लिखा, ”अब तो रास्ता साफ हो गया। आयोग को ‘हां में हां’ मिलाने वालों से भर दो। यह उन सभी संस्थानों पर लागू होता है, जो हमारे गणतंत्र की नींव हैं!”

गौरतलब है कि अरुण गोयल का इस्तीफा ऐसे समय आया है, जब देश में लोकसभा चुनाव की तैयारियां जोरों पर हैं। चुनाव आयोग देशभर में सुरक्षा कर्मियों की तैनाती और आवाजाही पर गृह मंत्रालय और रेलवे के शीर्ष अधिकारियों के साथ बैठक कर रहा है। अरुण गोयल के इस्तीफे के बाद ईसीआई के पास अपने तीन शीर्ष अधिकारियों में से केवल एक मुख्य चुनाव आयुक्त (CEC) राजीव कुमार ही रह गए हैं और चुनाव आयुक्त के दोनों पद खाली हो गए हैं।

Exit mobile version