Site icon hindi.revoi.in

कपिल सिब्बल का ममता को जवाब – कांग्रेस के बिना यूपीए आत्माविहीन शरीर होगा

Social Share

नई दिल्ली, 2 दिसंबर। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की ‘अब कोई यूपीए नहीं है’ संबंधी कथित टिप्पणी की पृष्ठभूमि में गुरुवार को कहा कि कांग्रेस के बिना संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (यूपीए) एक ऐसे शरीर की तरह होगा, जिसमें आत्मा न हो।

सिब्बल ने ट्वीट किया, ‘कांग्रेस के बगैर UPA बिना आत्मा के शरीर की तरह होगा। यह समय विपक्षी एकजुटता दिखाने का है।’

गौरतलब है कि बुधवार को मुंबई में एक कार्यक्रम में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) प्रमुख ममता बनर्जी ने कहा था कि राजनीति के लिए लगातार प्रयास आवश्यक हैं। राहुल गांधी पर परोक्ष रूप से निशाना साधते हुए उन्होंने कहा था, ‘आप ज्यादातर समय विदेश में नहीं रह सकते।’

यह पूछे जाने पर कि क्या वह चाहती हैं कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के अध्यक्ष शरद पवार यूपीए के अध्यक्ष बनें, इस पर ममता बनर्जी ने कहा था, ‘अब कोई यूपीए नहीं है।’

ममता ने साथ ही यह भी कहा था, ‘मैंने कांग्रेस को सलाह दी थी कि विपक्ष को दिशा दिखाने के लिए सिविल सोसायटी के प्रतिष्ठित लोगों की एक सलाहकार समिति गठित की जाए, लेकिन कुछ नहीं हुआ।’ उन्होंने कहा कि भाजपा सुरक्षित नहीं है और देश को सुरक्षित रखने की जरूरत है।

Exit mobile version