Site icon hindi.revoi.in

पेरिस पैरालम्पिक : कपिल परमार ने जूडो में जीता ऐतिहासिक कांस्य पदक, फर्राटा धाविका सिमरन कांस्य से चूकीं

Social Share

पेरिस, 5 सितम्बर। दृष्टिबाधित कपिल परमार ने पेरिस ओलम्पिक खेलों में पदक स्पर्धाओं के आठवें दिन गुरुवार को यहां 60 किग्रा J1 जूडो स्पर्धा में ऐतिहासिक कांस्य पदक जीता। पैरालम्पिक खेलों के इतिहास में यह पहला अवसर है, जब किसी भारतीय खिलाड़ी ने जूडो में कोई पदक जीता।

भारतीय दल ने पार किया 25 पदकों का आंकड़ा

हालांकि महिलाओं की 100 मीटर दौड़ की T12 स्पर्धा में भारतीय फर्राटा धाविका सिमरन 0.05 सेंकेंड से पिछड़कर कांस्य पदक से चूक गईं। फिलहाल, देश के प्रेरणादायी पैरा खिलाड़ियों ने 25 पदक (5 स्वर्ण, 9 रजत, 11 कांस्य) जीतने का अपना लक्ष्य हासिल किया है और वे बचे दो दिनों में कहीं अधिक पदक जीतने की राह पर अग्रसर हैं।

पदार्पण कर रहे परमार ने ब्राजील के एलिल्टोन डि ओलिवेरा के खिलाफ शुरू से ही दबदबा बनाकर रिकॉर्ड 10-0 की जीत से कांस्य पदक जीता। इससे परमार ने खुद के और देश के लिए ऐतिहासिक पोडियम स्थान हासिल किया। उल्लेखनीय है कि भारतीय पैरालम्पिक समिति ने इन खेलों से पहले कम से कम 25 पदक जीतने की उम्मीद जताई थी और यह लक्ष्य पूरा हो चुका है। इससे यहां पैरा खिलाड़ियों का प्रदर्शन उम्मीदों से अधिक रहेगा। हालांकि दोहरी संख्या में स्वर्ण पदक जीतने की उम्मीद पूरी नहीं हो सकी।

वर्ष 2022 के हांगझू एशियाई खेलों में इसी वर्ग में रजत पदक विजेता मध्य प्रदेश के 24 वर्षीय परमार इससे पहले सेमीफाइनल में ईरान के एस बनिताबा खोर्रम अबादी के हाथों 0-10 से पराजित हो गए थे। उन्होंने क्वार्टरफाइनल में वेनेजुएला के मार्को डेनिस ब्लांको को 10-0 से शिकस्त दी थी। परमार को दोनों मुकाबलों में एक एक पीला कार्ड मिला। पैरा जूडो के J1 वर्ग में वो खिलाड़ी हिस्सा लेते हैं, जो दृष्टिबाधित होते हैं या फिर उनकी कम दृष्टि होती है।

महिला जूडोका कोकिला क्वार्टरफाइनल में परास्त

हालांकि महिलाओं के 48 किग्रा J2 वर्ग के क्वार्टरफाइनल में भारत की कोकिला को कजाखस्तान की अकमारल नौटबेक से 0-10 से हार का सामना करना पड़ा। फिर रेपेशेज ए के जे2 फाइनल में कोकिला को यूक्रेन की यूलिया इवानित्स्का से 0-10 से हार मिली। इसमें उन्हें तीन जबकि उनकी प्रतिद्वंद्वी को दो पीले कार्ड मिले। जूडो में पीले कार्ड मामूली उल्लघंन के लिए दिये जाते हैं। जे2 वर्ग में आंशिक दृष्टि वाले खिलाड़ी हिस्सा लेते हैं।

सिमरन 0.05 सेकेंड के अंतर से तीसरे स्थान पर नहीं पहुंच सकीं

उधर महिला टी12 वर्ग की 100 मीटर रेस में सिमरन ने प्रतिस्पर्धियों को कड़ी टक्कर दी, लेकिन वह मामूली अंतर से कांस्य पदक से वंचित रह गईं और उन्हें चौथे स्थान पर रहना पड़ा। सिमरन ने सेमीफाइनल में 12.33 सेकेंड के समय से फाइनल में जगह बनाई थी। लेकिन फाइनल में वह 12.31 सेकेंड के समय से चौथे और अंतिम स्थान पर रहीं।

क्यूबा की ओमारा डूरंड ने 11.81 सेकेंड के समय से स्वर्ण पदक जीता। यूक्रेन की ओक्साना बोटुरचुक ने 12.17 सेकेंड के समय से रजत और जर्मनी की कैट्रिन मुलर ने 12.26 सेकेंड का समय निकालकर कांस्य पदक जीता। यानी नई दिल्ली की 24 वर्षीया धाविका सिमरन 0.05 सेकेंड से पिछड़ गईं।

इससे पहले मौजूदा विश्व चैम्पियन सिमरन दूसरे सेमीफाइनल में जर्मनी की कैटरीन म्यूलर रोटगार्ड के बाद दूसरे स्थान पर रहीं। सिमरन सेमीफाइनल में कुल मिलाकर तीसरे स्थान पर रही थीं। सिमरन ने बुधवार को अपनी हीट में 12.17 सेकंड से सत्र का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया था। टी12 वर्ग में दृष्टिबाधित एथलीट हिस्सा लेते हैं।

तीरंदाजी : हरविंदर का दोहरा पदक जीतने का सपना अधूरा रह गया

इस बीच 24 घंटे पहले इतिहास रचने वाले भारतीय तीरंदाज हरविंदर सिंह का दोहरा पदक जीतने का सपना अधूरा रह गया क्योंकि वह अपनी जोड़ीदार पूजा जटियां के साथ स्लोवेनियाई जोड़ी से कांस्य पदक के शूट-ऑफ में हार गए।

यह भारतीय जोड़ी सेमीफाइनल में कड़ी टक्कर देने के बावजूद इटली के शीर्ष वरीयता प्राप्त एलिसाबेटा मिज्नो और स्टेफानो ट्रैविसानी के खिलाफ 2-6 से हार गई थी। कांस्य पदक के मुकाबले में हरियाणा के पांचवीं वरीयता प्राप्त हरविंदर और पूजा 2-0 से आगे थे, लेकिन दो बार अपनी बढ़त गंवाकर स्लोवेनियाई युगल जीवा लावरिंच व डेजान फैबचिच से 4-5 (19-17) से हार गए।

निशानेबाज फिर विफल

भारतीय निशानेबाज मिश्रित 50 मीटर राइफल प्रोन स्पर्धा के फाइनल में जगह नहीं बना सके। महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल (SH1) श्रेणी में कांस्य पदक जीतने वाली मोना छह सीरिज के बाद 610.5 स्कोर करके 30वें स्थान पर रही। वहीं 10 मीटर एयर राइफल प्रोन क्वालीफिकेशन में 28वें स्थान पर रहे सिद्धार्थ बाबू 615.8 के स्कोर के साथ 22वें स्थान पर रहे। स्पेन के युआन एंटोनियो रेनाल्डो 626.9 के स्कोर से शीर्ष पर रहे।

Exit mobile version