पेरिस, 5 सितम्बर। दृष्टिबाधित कपिल परमार ने पेरिस ओलम्पिक खेलों में पदक स्पर्धाओं के आठवें दिन गुरुवार को यहां 60 किग्रा J1 जूडो स्पर्धा में ऐतिहासिक कांस्य पदक जीता। पैरालम्पिक खेलों के इतिहास में यह पहला अवसर है, जब किसी भारतीय खिलाड़ी ने जूडो में कोई पदक जीता।
A very memorable sporting performance and a special medal!
Congratulations to Kapil Parmar, as he becomes the first-ever Indian to win a medal in Judo at the Paralympics. Congrats to him for winning a Bronze in the Men's 60kg J1 event at the #Paralympics2024! Best wishes for his… pic.twitter.com/JYtpEf2CtI
— Narendra Modi (@narendramodi) September 5, 2024
भारतीय दल ने पार किया 25 पदकों का आंकड़ा
हालांकि महिलाओं की 100 मीटर दौड़ की T12 स्पर्धा में भारतीय फर्राटा धाविका सिमरन 0.05 सेंकेंड से पिछड़कर कांस्य पदक से चूक गईं। फिलहाल, देश के प्रेरणादायी पैरा खिलाड़ियों ने 25 पदक (5 स्वर्ण, 9 रजत, 11 कांस्य) जीतने का अपना लक्ष्य हासिल किया है और वे बचे दो दिनों में कहीं अधिक पदक जीतने की राह पर अग्रसर हैं।
Following #ParaJudoka Kapil Parmar's incredible bronze🥉, India's🇮🇳 medal tally is at a quarter of a century!
India are 16th in the medal tally with 25 medals🎖️ – 5 gold🥇, 9 silver🥈and 11 bronze!!!🥉
Let's chant #Cheer4Bharat and keep supporting #TeamIndia🇮🇳 at… pic.twitter.com/xpJb82j0Ut
— SAI Media (@Media_SAI) September 5, 2024
पदार्पण कर रहे परमार ने ब्राजील के एलिल्टोन डि ओलिवेरा के खिलाफ शुरू से ही दबदबा बनाकर रिकॉर्ड 10-0 की जीत से कांस्य पदक जीता। इससे परमार ने खुद के और देश के लिए ऐतिहासिक पोडियम स्थान हासिल किया। उल्लेखनीय है कि भारतीय पैरालम्पिक समिति ने इन खेलों से पहले कम से कम 25 पदक जीतने की उम्मीद जताई थी और यह लक्ष्य पूरा हो चुका है। इससे यहां पैरा खिलाड़ियों का प्रदर्शन उम्मीदों से अधिक रहेगा। हालांकि दोहरी संख्या में स्वर्ण पदक जीतने की उम्मीद पूरी नहीं हो सकी।
Celebrating a historic win!
Kapil Parmar wins Bronze in Para Judo Men's 60kg J1 at #Paralympics2024, becoming the first Indian to ever bring home a Judo medal from the Paralympics!
Your journey of grit & courage has inspired millions!#Cheer4Bharat pic.twitter.com/zfUvwWapfY— Kiren Rijiju (@KirenRijiju) September 5, 2024
वर्ष 2022 के हांगझू एशियाई खेलों में इसी वर्ग में रजत पदक विजेता मध्य प्रदेश के 24 वर्षीय परमार इससे पहले सेमीफाइनल में ईरान के एस बनिताबा खोर्रम अबादी के हाथों 0-10 से पराजित हो गए थे। उन्होंने क्वार्टरफाइनल में वेनेजुएला के मार्को डेनिस ब्लांको को 10-0 से शिकस्त दी थी। परमार को दोनों मुकाबलों में एक एक पीला कार्ड मिला। पैरा जूडो के J1 वर्ग में वो खिलाड़ी हिस्सा लेते हैं, जो दृष्टिबाधित होते हैं या फिर उनकी कम दृष्टि होती है।
Judo becomes the 8⃣th discipline in which #TeamIndia🇮🇳 now have a #Paralympic medal🎖️.
Kapil Parmar's #Bronze 🥉at the #ParisParalympics2024🇫🇷 is historic and monumental for the sport, breaking ⛓️💥 barriers down for hundreds of aspiring Judokas🥋.#Cheer4Bharat and keep… pic.twitter.com/eOiiT0bjkU
— SAI Media (@Media_SAI) September 5, 2024
महिला जूडोका कोकिला क्वार्टरफाइनल में परास्त
हालांकि महिलाओं के 48 किग्रा J2 वर्ग के क्वार्टरफाइनल में भारत की कोकिला को कजाखस्तान की अकमारल नौटबेक से 0-10 से हार का सामना करना पड़ा। फिर रेपेशेज ए के जे2 फाइनल में कोकिला को यूक्रेन की यूलिया इवानित्स्का से 0-10 से हार मिली। इसमें उन्हें तीन जबकि उनकी प्रतिद्वंद्वी को दो पीले कार्ड मिले। जूडो में पीले कार्ड मामूली उल्लघंन के लिए दिये जाते हैं। जे2 वर्ग में आंशिक दृष्टि वाले खिलाड़ी हिस्सा लेते हैं।
सिमरन 0.05 सेकेंड के अंतर से तीसरे स्थान पर नहीं पहुंच सकीं
उधर महिला टी12 वर्ग की 100 मीटर रेस में सिमरन ने प्रतिस्पर्धियों को कड़ी टक्कर दी, लेकिन वह मामूली अंतर से कांस्य पदक से वंचित रह गईं और उन्हें चौथे स्थान पर रहना पड़ा। सिमरन ने सेमीफाइनल में 12.33 सेकेंड के समय से फाइनल में जगह बनाई थी। लेकिन फाइनल में वह 12.31 सेकेंड के समय से चौथे और अंतिम स्थान पर रहीं।
Heartbreak for Simran💔#ParaAthletics: Women's 100 M T12 Final
Talented #ParaAthlete Simran Sharma tried hard but was unable to finish on the podium. She ended in 4th position with a time of 12.31 seconds.
Let's cheer for her valiant efforts!
C'mon India, keep chanting… pic.twitter.com/5IsoG2PwfD
— SAI Media (@Media_SAI) September 5, 2024
क्यूबा की ओमारा डूरंड ने 11.81 सेकेंड के समय से स्वर्ण पदक जीता। यूक्रेन की ओक्साना बोटुरचुक ने 12.17 सेकेंड के समय से रजत और जर्मनी की कैट्रिन मुलर ने 12.26 सेकेंड का समय निकालकर कांस्य पदक जीता। यानी नई दिल्ली की 24 वर्षीया धाविका सिमरन 0.05 सेकेंड से पिछड़ गईं।
इससे पहले मौजूदा विश्व चैम्पियन सिमरन दूसरे सेमीफाइनल में जर्मनी की कैटरीन म्यूलर रोटगार्ड के बाद दूसरे स्थान पर रहीं। सिमरन सेमीफाइनल में कुल मिलाकर तीसरे स्थान पर रही थीं। सिमरन ने बुधवार को अपनी हीट में 12.17 सेकंड से सत्र का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया था। टी12 वर्ग में दृष्टिबाधित एथलीट हिस्सा लेते हैं।
तीरंदाजी : हरविंदर का दोहरा पदक जीतने का सपना अधूरा रह गया
इस बीच 24 घंटे पहले इतिहास रचने वाले भारतीय तीरंदाज हरविंदर सिंह का दोहरा पदक जीतने का सपना अधूरा रह गया क्योंकि वह अपनी जोड़ीदार पूजा जटियां के साथ स्लोवेनियाई जोड़ी से कांस्य पदक के शूट-ऑफ में हार गए।
Heartbreak for Harvinder and Pooja💔#ParaArchery🏹: Mixed Team Recurve Open #Bronze Medal 🥉Match 👇🏻
Mixed #ParaArchery pair of Harvinder Singh and Pooja come close to clinching India's🇮🇳 third #ParaArchery medal🏅 at the ParisParalympics2024🇫🇷 , going down to Slovenia's🇸🇮… pic.twitter.com/IEIZGJ5MQj
— SAI Media (@Media_SAI) September 5, 2024
यह भारतीय जोड़ी सेमीफाइनल में कड़ी टक्कर देने के बावजूद इटली के शीर्ष वरीयता प्राप्त एलिसाबेटा मिज्नो और स्टेफानो ट्रैविसानी के खिलाफ 2-6 से हार गई थी। कांस्य पदक के मुकाबले में हरियाणा के पांचवीं वरीयता प्राप्त हरविंदर और पूजा 2-0 से आगे थे, लेकिन दो बार अपनी बढ़त गंवाकर स्लोवेनियाई युगल जीवा लावरिंच व डेजान फैबचिच से 4-5 (19-17) से हार गए।
As more medal🏅 events take place on day 9️⃣ of the #ParisParalympics2024🇫🇷, let's chant out loud for the remaining #IndianContingent.
From #ParaPowerLifting🏋🏻 to #ParaAthletics🏃🏻♀️, our heroes are aiming 🎯 for the top spot.
Keep chanting #Cheer4Bharat and show your support with… pic.twitter.com/yEpOBuJWF1
— SAI Media (@Media_SAI) September 5, 2024
निशानेबाज फिर विफल
भारतीय निशानेबाज मिश्रित 50 मीटर राइफल प्रोन स्पर्धा के फाइनल में जगह नहीं बना सके। महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल (SH1) श्रेणी में कांस्य पदक जीतने वाली मोना छह सीरिज के बाद 610.5 स्कोर करके 30वें स्थान पर रही। वहीं 10 मीटर एयर राइफल प्रोन क्वालीफिकेशन में 28वें स्थान पर रहे सिद्धार्थ बाबू 615.8 के स्कोर के साथ 22वें स्थान पर रहे। स्पेन के युआन एंटोनियो रेनाल्डो 626.9 के स्कोर से शीर्ष पर रहे।