Site icon hindi.revoi.in

विश्व कप फाइनल मैच में न बुलाए जाने पर कपिल देव का छलका दर्द, बोले – ‘कभी-कभी लोग भूल जाते हैं..’

Social Share

नई दिल्ली, 19 नवम्बर। भारत की पहली विश्व कप विजेता टीम के कप्तान और महान हरफनमौला कपिल देव ने इस बार फाइनल मैच देखने का न्यौता न मिलने पर आयोजक बीसीसीआई के प्रति नाराजगी जाहिर की है।

दरअसल, काफी पहले से चर्चा थी कि आज अहमदाबाद में नरेंद्र मोदी स्टेडियम में बीसीसीआई ने विश्व कप विजेता पूर्व कप्तानों को सम्मानित करने के लिए आमंत्रित किया है। हालांकि कपिल देव वहां नहीं गए। जब यही सवाल कपिल देव से किया गया कि आज काफी चर्चा थी कि आप जाने वाले हैं तो आप क्यों नहीं गए? कपिल देव ने एबीपी न्यूज से बातचीत में कहा, ‘उन्होंने मुझे बुलाया ही नहीं था, इसलिए मैं नहीं गया।’

पूर्व भारतीय कप्तान कपिल का इस दौरन दर्द भी छलक पड़ा। उन्होंने कैमरे के सामने कहा, ‘मैं तो चाहता था कि मेरी पूरी 83 की टीम को भी बुलाते तो और भी बेहतर होता। लेकिन इतना काम चल रहा है। इतने लोग हैं। इतनी जिम्मेदारी है। कभी-कभी लोग भूल जाते हैं।’ आज दोपहर से ही सोशल मीडिया पर यह वीडियो शेयर हो रहा है।

माना जा रहा है कि यह मामला तूल पकड़ सकता है क्योंकि कपिल देव की लीडरशिप में ही भारत को 1983 में पहली बार विश्व कप की ट्रॉफी मिली थी। तब 60 ओवर का मैच होता था और भारत के सामने वेस्टइंडीज की धांसू टीम फाइनल में मोर्चा लेने उतरी थी। आज भारतीय टीम को पहले बैटिंग करने का मौका मिला और वह ऑस्ट्रेलिया को 241 रनों का लक्ष्य ही दे सकी। भारतीय बल्लेबाज कोई कमाल नहीं दिखा सके। अब पूरा देश गेंदबाजी और फील्डिंग में अपने खिलाड़ियों से शानदार प्रदर्शन की उम्मीद कर रहा है।

Exit mobile version