Site icon hindi.revoi.in

कानपुर हिंसा : अखिलेश और ब्रजेश पाठक में चले सियासी तीर, केशव मौर्य ने भी की निंदा

Social Share

कानपुर, 4 जून। कानपुर में शुक्रवार को हुई हिंसा को लेकर सियासी बवाल मच गया है। अखिलेश यादव द्वारा ट्वीट कर जहां भाजपा नेताओं की गिरफ़्तारी की मांग की गई। अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कहा कि राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के शहर में रहते हुए भी पुलिस और ख़ुफ़िया तंत्र की विफलता से भाजपा नेता नूपुर शर्मा के दिए गए भड़काऊ बयान से कानपुर में अशांति हुई। उसके लिए भाजपा नेता को गिरफ़्तार किया जाए। उन्होंने सभी से शांति बनाए रखने की अपील की।

इसके जवाब में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने पलटवार करते हुए कहा कि अखिलेश जी कार्रवाइयां भी होंगी। बुलडोज़र भी चलेगा । कानपुर के पत्थरबाजों पर व घटना की साजिश रचने वालों पर कार्रवाई होगी। आप भूल गए कि यह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार है यहां अपराधियों को पाला नहीं पलायन करवाया जाता है।

इसके बाद डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने भी ट्वीट कर कानपुर की घटना पर प्रतिक्रिया व्यक्त की। उन्होंने कहा कि जिस दिन देश के राष्ट्रपति प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री कानपुर के नजदीक हों देश दुनिया के उद्योगपति लखनऊ में हों, उस दिन कानपुर शहर में पत्थरबाजों का आतंक सुनियोजित साजिश नहीं तो और क्या है। कोई भी अपराधी बख्शा नहीं जायेगा।

Exit mobile version