Site icon hindi.revoi.in

यूपी चुनाव : कानपुर की मेयर प्रमिला पांडेय ने वोट डालते हुए शेयर की फोटो, डीएम ने दिया एफआईआर का आदेश

Social Share

कानपुर, 20 फरवरी। विधानसभा चुनाव के तहत उत्तर प्रदेश में रविवार को 16 जिलों में 59 सीटों पर मतदान हो रहा है। इस बीच कानपुर की मेयर प्रमिला पांडेय विवादों में फंस गई हैं। उन पर चुनाव आयोग की गाइडलाइन की अवहेलना करने का आरोप लगा है। उन्होंने वोट डालते हुए ईवीएम मशीन की तस्वीरें शेयर कीं, जिसे लेकर विवाद शुरू हो गया।

हडसन स्कूल मतदान केंद्र पर वोट डालने पहुंची थीं मेयर

मेयर प्रमिला पांडेय कानपुर शहर के हडसन स्कूल में बनाए गए मतदान केंद्र पर वोट डालने गई थीं। इस दौरान उन्होंने वोट डालते समय अपनी फोटो और वीडियो बनवाई और कई ह्वाट्सएप ग्रुप पर इसे शेयर किया। उन्होंने यह भी जाहिर किया कि वह किस पार्टी को वोट डाल रही है।

कानपुर नगर की डीएम नेहा शर्मा ने मामले का संज्ञान लेते हुए उनके खिलाफ काररवाई का आदेश दिया है। उन्होंने कहा कि मामला सामने आने के बाद इस संबंध में एफआईआर दर्ज कराई जा रही है।

दरअसल, चुनाव आयोग की स्पष्ट गाइडलाइन है कि मतदान के दौरान ईवीएम की फोटो नहीं खींची जानी चाहिए। हालांकि मेयर ने इसकी अनदेखी करते हुए न केवल फोटो और वीडियो बनाए बल्कि इसे शेयर भी किया।

भाजपा युवा मोर्चा के पूर्व अध्यक्ष के खिलाफ भी काररवाई

दूसरी ओर भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के पूर्व अध्यक्ष नवाब सिंह के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज कराने की प्रक्रिया शुरू की गई है। डीएम के ट्विटर हैंडल से जानकारी दी गई है कि नवाब सिंह, पूर्व अध्यक्ष, भाजपा युवा मोर्चा द्वारा मतदान केंद्र में मतदान की गोपनीयता भंग करने की वजह से उनके खिलाफ सुसंगत धाराओं में एफआईआर दर्ज कराई जा रही है। नवाब सिंह ने भी वोट डालने के दौरान वीडियो बनाया और यह अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Exit mobile version