कानपुर, 8 जनवरी। भारत निर्वाचन आयोग की ओर से शनिवार को यूपी समेत पांच राज्यों के चुनाव की घोषणा के कुछ देर बाद ही उत्तर प्रदेश में कानपुर के पुलिस कमिश्नर असीम अरुण ने स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति (वीआरएस) का एलान कर दिया। यूपी सरकार ने तत्काल प्रभाव से उनका आवेदन स्वीकार भी कर लिया। ऐसी संभावना जताई जा रही है कि वह यूपी विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ेंगे।
फेसबुक अकाउंट से एक संदेश पोस्ट कर अपने निर्णय की दी जानकारी
उन्होंने लिखा, ‘मैं बहुत गौरवान्वित अनुभव कर रहा हूं कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने मुझे भाजपा की सदस्यता के योग्य समझा। मैं प्रयास करूंगा कि पुलिस बलों के संगठन के अनुभव और सिस्टम विकसित करने के कौशल से पार्टी को अपनी सेवाएं दूं। पार्टी में विविध अनुभव के व्यक्तियों को शामिल करने की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल को सार्थक बनाऊं।’
कन्नौज सदर सीट से बन सकते हैं भाजपा उम्मीदवार
बताया जा रहा है कि असीम अरुण जल्द ही भाजपा ज्वाइन करेंगे। वह भाजपा के टिकट पर कन्नौज सदर सीट से चुनाव लड़ सकते हैं। कानपुर शहर के पहले पुलिस कमिश्नर बनाए गए आसिम अरुण मूल रूप से कानपुर संभाग के कन्नौज जिले के रहने वाले हैं।
1994 बैच के आईपीएस अधिकारी रहे हैं असीम अरुण
1994 बैच के आईपीएस अधिकारी असीम अरुण का जन्म तीन अक्टूबर, 1970 को बदायूं में हुआ था। उनके पिता श्रीराम अरुण की गिनती भी प्रदेश के तेजतर्रार आईपीएस में होती थी। उन्होंने राज्य के डीजीपी का पद भी संभाला था। असीम की मां शशि अरुण जानी-मानी लेखिका हैं।