Site icon hindi.revoi.in

कांग्रेस में शामिल होते ही बोले कन्हैया कुमार – सबसे बड़ी विपक्षी पार्टी को बचाना होगा अन्यथा देश नहीं बचेगा

Social Share

नई दिल्ली, 28 सितम्बर। कन्हैया कुमार ने मौजूदा वक्त कांग्रेस को देश की सबसे बड़ी विपक्षी पार्टी करार देते हुए उसे बचाने का आह्वान किया है। साथ ही यह भी कहा है कि यदि कांग्रेस को नहीं बचाया गया तो देश भी नहीं बचेगा। मंगलवार को यहां राहुल गांधी की मौजूदगी में कम्युनिस्ट पार्टी छोड़ कांग्रेस का हाथ पकड़ने के बाद प्रेस से मुखातिब कन्हैया कुमार ने ये बातें कहीं।

गुजरात के निर्दलीय विधायक जिग्नेश भी कांग्रेस से जुड़े, लेकिन सदस्यता नहीं ली

कांग्रेस मुख्यालय पर दोपहर बाद आयोजित समारोह में कन्हैया कुमार जहां कांग्रेस में औपचारिक रूप से शामिल हुए वहीं गुजरात से निर्दलीय विधायक जिग्नेश मेवानी ने कांग्रेस का हाथ तो थामा, लेकिन तकनीकी अड़चनों के चलते उन्होंने औपचारिक रूप से कांग्रेस की सदस्यता नहीं ली।

कन्हैया कुमार ने कहा,‘मैं आपको स्पष्ट कर देता हूं कि देश में प्रधानमंत्री अब भी हैं, पहले भी थे और आगे भी होते रहेंगे, लेकिन आज जब हम लोग राहुल गांधी की उपस्थिति में हम लोग फॉर्म भर रहे थे तो साथी जिग्नेश ने संविधान की कॉपी दी और हमने गांधी-अंबेडकर और भगत सिंह की तस्वीर दी क्योंकि आज इस देश को भगत सिंह के साहस की जरूरत है, अंबेडकर की समानता की जरूरत है और गांधी की एकता की जरूरत है।’

इस देश को कांग्रेस ही दे सकती है नेतृत्व

कन्हैया ने कहा, ‘जो सबसे बड़ी विपक्षी पार्टी है, उसे नहीं बचाया गया तो देश नहीं बचेगा। बड़े जहाज को नहीं बचाया गया तो छोटी-छोटी कश्तियां भी नहीं बचेंगी। इस देश को कांग्रेस ही नेतृत्व दे सकती है। मुझे पूरा भरोसा है कि कांग्रेस जो अपने आपको लोकतांत्रिक पार्टी कहती है, वो सत्ता से सवाल पूछने और लोगों के संघर्ष के लिए लड़ने में हमारा साथ देगी।’

जिग्नेश बोले – संविधान और लोकतंत्र खतरे में

वहीं जिग्नेश मेवाणी ने संविधान व लोकतंत्र को खतरे में बताते हुए भाजपा व केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा, ‘जो कहानी गुजरात से शुरू हुई, उसने 6-7 साल में जो उत्पात मचाया है, वो आप सबके सामने है। हमारे संविधान पर हमला है। हमारे आइडिया ऑफ इंडिया पर हमला है। लोकतंत्र पर हमला है। आज भाई-भाई एक-दूसरे का दुश्मन बन जाए, उतना जहर, नफरत सोची-समझी साजिश के तहत नागपुर और दिल्ली फैला रहे हैं। कुछ भी करके इस मुल्क के संविधान, लोकतंत्र और आइडिया ऑफ इंडिया को बचाना है और इसके लिए मुझे उसके साथ खड़े होना है, जिसने अंग्रेजों को खदेड़ कर दिखाया है, इसलिए मैं आज कांग्रेस के साथ खड़ा हूं।’

2022 के चुनाव में कांग्रेस के सिंबल पर ही लड़ूंगा

मेवाणी ने कहा, ‘मैं एक निर्दलीय विधायक हूं, इसलिए औपचारिक रूप से कांग्रेस ज्वॉइन नहीं कर सकता। लेकिन  2022 के चुनाव में कांग्रेस के सिंबल पर ही लड़ूंगा और उसके लिए कैंपेन करूंगा। आज राष्ट्रीय स्तर पर जो हो रहा है, वो सब हम गुजरात में झेल चुके हैं।’

Exit mobile version