नागपुर, 11 फरवरी। विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन (वीसीए) स्टेडियम की स्पिनमूलक पिच ने वाकई रंग दिखाया और भारतीय स्पिनरों के चक्रव्यूह में फंसे कंगारुओं ने तीसरे ही दिन समर्पण कर दिया। इसके साथ ही टीम इंडिया ने पहला टेस्ट एक पारी व 132 रनों के बड़े अंतर से जीत लिया और बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 1-0 की महत्वपूर्ण बढ़त हासिल कर ली। दोनों टीमों के बीच अब दिल्ली में 17 फरवरी से दूसरा टेस्ट खेला जाएगा।
A splendid five-wicket haul in the second innings from @ashwinravi99 inspires #TeamIndia to a comprehensive victory in the first #INDvAUS Test 🙌🏻
Scorecard ▶️ https://t.co/SwTGoyHfZx…#INDvAUS | @mastercardindia pic.twitter.com/wvecdm80k1
— BCCI (@BCCI) February 11, 2023
अश्विन- जडेजा के सामने भारत में न्यूनतम स्कोर पर बिखरी ऑस्ट्रेलियाई पारी
कप्तान रोहित शर्मा के शतकीय प्रहार और ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ रवींद्र जडेजा (70 रन, 185 गेंद, नौ चौके) व अक्षर पटेल (84 रन, 174 गेंद, एक छक्का, 10 चौके) के मजबूत पचासों के बल पर शनिवार को मेजबानों की पहली पारी लंच के तनिक पहले जब 400 रनों पर बंद हुई तो मेहमानों को पारी की हार से बचने के लिए 223 रनों की दरकार थी।
𝗩𝗶𝗰𝘁𝗼𝗿𝘆 𝗶𝗻 𝗡𝗮𝗴𝗽𝘂𝗿! #TeamIndia 🇮🇳 win by an innings & 1️⃣3️⃣2️⃣ runs and take a 1️⃣-0️⃣ lead in the series 👏🏻👏🏻
What a start to the Border-Gavaskar Trophy 2023 👌🏻
Scorecard ▶️ https://t.co/SwTGoyHfZx…#INDvAUS | @mastercardindia pic.twitter.com/jCVDsoJ3i6
— BCCI (@BCCI) February 11, 2023
लेकिन रविचंद्रन अश्विन (5-37) और जडेजा (2-34) के सामने ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी चाय के पहले ही 32.3 ओवरों में महज 91 रनों पर बिखर गई। भारतीय धरती पर यह ऑस्ट्रेलिया का न्यूनतम स्कोर है। इसके पहले मुंबई (2004) में मेहमान टीम 93 रनों पर आउट हुई थी।
गिरे 30 विकेटों में 24 स्पिनरों के हाथ लगे
इस टेस्ट में स्पिनर किस कदर हावी थे, इसका अंदाजा सहज ही लगाया जा सकता है कि कुल गिरे 30 विकेटों में 24 उन्हीं के हाथ लगे। पहली पारी में 5-47 का आंकड़ा निकालने वाले जडेजा ने जहां मैच में 81 रन देकर सात विकेट लिए वहीं अश्विन ने पहली पारी के तीन सहित कुल आठ विकेट के लिए 79 रन खर्च किए।
An all-round match-winning performance to mark a memorable return! 🙌🏻@imjadeja becomes the Player of the Match as #TeamIndia win by an innings & 132 runs 👏🏻
Scorecard ▶️ https://t.co/SwTGoyHfZx…#INDvAUS | @mastercardindia pic.twitter.com/VBGfjqB4dZ
— BCCI (@BCCI) February 11, 2023
मेहमान ऑफ स्पिनर टॉड मर्फी ने पहली ही टेस्ट पारी में लिए 7 विकेट
वहीं शर्मनाक पराजय के बीच ऑस्ट्रेलिया के लिए राहत की बात यह रही कि टॉड मर्फी के रूप में एक होनहार ऑफ स्पिनर ने टेस्ट करिअर में पदार्पण किया। अपने पहले ही टेस्ट की एकमात्र पारी में विक्टोरिया के इस 22 वर्षीय चश्माधारी ने सात विकेट निकाले। हालांकि मर्फी ने इसके लिए 47 ओवरों की गेंदबाजी की और 12 मेडन रखते हुए 124 रन खर्च किए।
ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी की बात करें तो अश्विन व जडेजा ने 52 रनों पर ही आधी टीम लौटा दी थी। सिर्फ स्टीव स्मिथ एक छोर पर खड़े रहे और 25 रन (51 गेंद, एक छक्का, दो चौके) बनाकर नाबाद लौटे। उनके अलावा मार्नस लैबुशाने (17), डेविड वार्नर (10) व एलेक्स कैरी (10) दहाई में पहुंचे। अश्विन व जडेजा के अलावा एक विकेट अक्षर पटेल के हाथ लगा जबकि कि मो. शमी (2-13) ने अंतिम दो विकेट लेकर मेहमान पारी समाप्त की।
इसके पूर्व भारत ने 7-321 से पारी आगे बढ़ाई तो जडेजा 66 और अक्षर 52 रनों पर खेल रहे थे। इन दोनों के बीच 88 रनों की साझेदारी दिन के पांचवें ओवर में मर्फी ने जडेजा को बोल्ड मारकर तोड़ी। उसके बाद मो. शमी (37 रन, 47 गेंद, तीन छक्के, दो चौके) ने तेज हाथ दिखाने के साथ अक्षर के साथ नौवें विकेट पर 52 रन जोड़ दिए। पटेल के रूप में कमिंस ने अपनी दूसरी सफलता पाई तो मर्फी ने 400 के स्कोर पर सातवें विकेट के रूप में शमी को लौटाकर भारतीय पारी का समापन किया। मो. सिराज एक रन बनाकर नाबाद लौटे।