Site icon hindi.revoi.in

जडेजा-अश्विन की फिरकी पर फिर नाचे कंगारू, दिल्ली टेस्ट भी तीसरे ही दिन जीतकर भारत ने बरकरार रखी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

नई दिल्ली, 19 फरवरी। नागपुर के बाद अब राष्ट्रीय राजधानी के अरुण जेटली स्टेडियम में भी भारतीय फिरकी का जादू कंगारुओं के सिर चढ़कर बोला, जब करिअर बेस्ट प्रदर्शन करने वाले हरफनमौला रवींद्र जडेजा (7-42) और रविचंद्रन अश्विन (3-59) के सामने मेहमान बल्लेबाज फिर नाचते नजर आए। नतीजा सामने था और टीम इंडिया दिल्ली टेस्ट भी तीसरे ही दिन छह विकेट से जीतकर 2-0 की बढ़त के साथ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी बरकरार रखने में कामयाब हो गई।

जडेजा का करिअर बेस्ट प्रदर्शन, 28 रनों पर गिरे मेहमानों के अंतिम 8 विकेट

पहली पारी में एक रन की संकीर्ण लीड लेने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम ने एक विकेट पर 62 रनों से रविवार की सुबह अपनी दूसरी पारी आगे बढाई तो किसी ने सोचा भी नहीं होगा कि मेहमान बल्लेबाजी लंच के पहले ही ध्वस्त हो जाएगी। सर्वोच्च स्कोरर ट्रेविस हेड (43 रन, 46 गेंद, एक छक्का, छह चौके) की मदद से एक समय स्कोर दो विकेट पर 85 रन था, लेकिन इसके बाद 28 रनों के भीतर अंतिम आठ बल्लेबाज लौट गए।

टेस्ट करिअर में दूसरी बार मैच में दस विकेट का आंकड़ा पार करने वाले ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ जडेजा के सामने ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी 113 रनों पर बिखर चुकी थी। हेड और मार्नस लैबुसाने (35 रन, 50 गेंद, पांच चौके) को छोड़ अन्य नौ बल्लेबाज दहाई में भी नहीं पहुंच सके।

चेतेश्वर पुजारा अपने 100वें टेस्ट में विजयी चौका जड़कर लौटे

भारत को 115 रनों का आसान विजय लक्ष्य मिला, जो उसने 26.4 ओवरों में चार विकेट पर 118 रन बनाकर हासिल कर लिया। हालांकि ओपनर लोकेश राहुल (1) की निराशा जारी रही तो जल्द मैच खत्म करने के मूड में दिख रहे कप्तान रोहित शर्मा (31 रन, 20 गेंद, दो छक्के, तीन चौके) नाथन लियोन (2-49) के शिकार बने। लेकिन अपने 100वें टेस्ट की पहली पारी में शून्य का अनचाहा रिकॉर्ड बनाने वाले चेतेश्वर पुजारा (नाबाद 31 रन, 74 गेंद, चार चौके) विजयी चौका जड़ने में कामयाब रहे।

स्कोर कार्ड

हालांकि यथाशीघ्र मैच खत्म करने की हड़बड़ी में विराट कोहली (20 रन, 31 गेंद, तीन चौके) व श्रेयस अय्यर (12 रन, 10 गेंद, एक चौका) भी ज्यादा दूर नहीं जा सके (4-88)। लेकिन प्रथम प्रवेशी कोना श्रीकर भरत (नाबाद 23 रन, 22 गेंद, एक छक्का, तीन चौके) विचलित नहीं हुए और पुजारा के साथ 30 रनों की अूटट भागीदारी कर विजयी मुस्कान लिए लौटे।

इंदौर में एक मार्च से खेला जाएगा तीसरा टेस्ट

भारत ने नागपुर में खेला गया पहला टेस्ट भी तीसरे ही दिन पारी और 132 रनों से जीता था। अब दोनों टीमों के बीच एक मार्च से इंदौर में सीरीज का तीसरा टेस्ट खेला जाएगा। चौथा और अंतिम टेस्ट नौ मार्च से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा। उसके बाद दोनों टीमें तीन मैचों की एक दिनी अंतरराष्ट्रीय सीरीज खेलेंगी।

Exit mobile version