Site icon Revoi.in

कंगना रनौत की ‘इमरजेंसी’ को मिला सेंसर सर्टिफिकेट, फिल्म से कई सीन काटने होंगे और डिस्क्लेमर भी जरूरी

Social Share

मुंबई, 8 सितम्बर। केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (CBFC) यानी सेंसर बोर्ड ने भाजपा सांसद व बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत की फिल्म ‘इमरजेंसी’ को सेंसर सर्टिफिकेट दे दिया है, जिसके बाद इस फिल्म के जल्द ही बड़े पर्दे पर रिलीज होने की संभावना बलवती हो गई है। हालांकि सेंसर बोर्ड ने फिल्म निर्माताओं के सामने कुछ शर्तें भी रखी हैं। मसलन, फिल्म में से कुछ सीन काटने होंगे और डिस्क्लेमर देना होगा, जिसके बाद फिल्म रिलीज की जा सकती है।

फिल्म को मिला UA सर्टिफिकेट

सूत्रों के हवाले से जानकारी मिली है कि सेंसर बोर्ड से ‘इमरजेंसी’ को UA सर्टिफिकेट मिला है। लेकिन इसपर अंतिम मुहर तभी लगेगी, जब फिल्म मेकर्स कुछ सीन कट कर देंगे और डिस्क्लेमर दे देंगे। फिल्म में जो भी हिस्टॉरिकल इवेंट्स को दिखाया गया है, उसमें डिस्क्लेमर लगाने के लिए कहा गया है।

हालांकि, अब तक फिल्म की रिलीज को लेकर कोई अपडेट नहीं है। फिल्म थिएटर्स में कब आएगी, यह भी नहीं बताया गया है। सिर्फ सर्टिफिकेट मिला है, जिसका इंतजार फिल्म मेकर्स काफी समय से कर रहे थे। पहले ‘इमरजेंसी’ छह सितम्बर को रिलीज होने वाली थी, लेकिन सेंसर सर्टिफिकेट नहीं मिलने के कारण रिलीज डेट टालनी पड़ी।

फिल्म निर्माताओं ने खटखटाया था हाई कोर्ट का दरवाजा

गौरतलब है कि फिल्म को जब सेंसर बोर्ड की ओर से सर्टिफिकेट नहीं मिला तो फिल्म निर्माताओं ने बॉम्बे हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। कोर्ट ने सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (CBFC) को आदेश दिया था कि वह 18 सितम्बर तक ‘इमरजेंसी’ के सर्टिफिकेट पर फैसला ले। इसके बाद 19 सितम्बर को कोर्ट इस याचिका पर सुनवाई करेगा। अब सेंसर बोर्ड ने फैसला ले लिया है और फिल्म को UA सर्टिफिकेट भी दे दिया है। लेकिन हाई कोर्ट में 19 सितम्बर को याचिका पर सुनवाई होगी। उसके बाद ही आगे की तस्वीर साफ होगी।