Site icon hindi.revoi.in

राजामौली को सबसे महान भारतीय फिल्म निर्देशक मानती है कंगना रनौत

Social Share

मुंबई, 31 मार्च। बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत दक्षिण भारतीय निर्देशक एसएस राजामौली को महान भारतीय फिल्म निर्देशक मानती है। एसएस राजामौली निर्देशित ‘आरआरआर’ बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुयी है और इसे दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है। कंगना रनौत ने अभी यह फिल्म नहीं देखी है, लेकिन वह राजामौली की तारीफ करती नहीं थक रही हैं।

कंगना ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर लिखा, “एसएस राजामौली सर ने साबित कर दिया है कि वह अब तक के सबसे महान भारतीय फिल्म निर्देशक हैं। कंगना ने लिखा कि, “राजमौली ने कभी भी असफल फिल्म नहीं दी है, फिर भी उनके बारे में सबसे अच्छी बात उनकी सफलता नहीं है बल्कि एक कलाकार के रूप में उनकी विनम्रता, एक व्यक्ति के रूप में सादगी और अपने राष्ट्र और उनके धर्म के लिए उनका महान प्रेम है। आप जैसा रोल मॉडल पाकर बहुत अच्छा लगा सर। ईमानदारी से आपकी प्रशंसक।”

कंगना ने आगे लिखा- फिर भी उनके बारे में उनकी सफलता नहीं बल्कि एक आर्टिस्ट के तौर पर उनकी सादगी है। उनका देश और धर्म के लिए प्यार है। आपका जैसा रोल मॉडल होना गर्व की बात है. आपकी फैन। आपको बता दें आरआरआर 300 करोड़ के बजट में बनी है। ये फिल्म 25 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है और दुनियाभर में अबतक 600 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस कर चुकी है। इस फिल्म के हिंदी वर्जन ने 100 करोड़ का बिजनेस कर लिया है। फिल्म में राम चरण और जूनियर एनटीआर के आलिया भट्ट और अजय देवगन भी नजर आए हैं।

Exit mobile version