Site icon hindi.revoi.in

टाटा आईपीएल :  रोहित शर्मा के बाद केन विलियम्सन पर भी 12 लाख का जुर्माना, स्लो ओवर रेट का आरोप

Social Share

पुणे, 30 मार्च। टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में  सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान केन विलियम्सन के खिलाफ भी धीमी ओवर गति के लिए 12 लाख रुपये का जुर्माना ठोक दिया गया है। इसके साथ ही विलियम्सन बीसीसीआई की इस लोकप्रिय लीग में मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा के बाद दूसरे ऐसे कप्तान बन गए हैं, जिनपर स्लो ओवर रेट के लिए जुर्माना लगाया गया है।

उल्लेखनीय है कि मंगलवार की रात यहां एमसीए स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ सनराइजर्स हैदराबाद को 61 रनों की बड़ी पराजय झेलनी पड़ी थी। उनसे पहले मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा पर भी फाइन लगाया गया था। आईपीएल के आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई।

चूंकि आईपीएल की आचार संहिता के तहत न्यूनतम ओवर-रेट अपराधों से संबंधित सीजन का यह टीम का पहला अपराध था, इसलिए विलियम्सन पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया। ऐसी दूसरी गलती पर और सख्त सजा का प्रावधान है।

विलियम्सन ने राजस्थान के खिलाफ पराजय पर जाहिर की निराशा

इस बीच विलियम्सन ने टीम की हार के बाद निराशा व्यक्त की। मैच के बाद उन्होंने कहा, ‘हमने गेंद से शानदार शुरुआत की, हमारे पास मौके थे। अब तक के सभी खेलों में नई गेंद से कुछ स्विंग और सहायता मिली है। आप कुछ पैठ बनाना चाहते हैं, हमें बहुत संभावना दिख रही थी, लेकिन दुर्भाग्य से इस खेल में कुछ अच्छे मार्जिन हमारे रास्ते में नहीं आए। यह बहुत अच्छी सतह थी। राजस्थान ने बहुत अच्छा खेला। हमारे लिए एक पक्ष के रूप में अब भी काफा सुधार की गुंजाइश है।’

Exit mobile version