Site icon hindi.revoi.in

कमलनाथ ने कसा तंज – ‘शिवराज चौहान सत्ता से बाहर होने के बाद बेरोजगार नहीं रहेंगे, मुंबई में एक्टिंग करेंगे’

Social Share

सागर, 12 नवम्बर। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए होने वाली वोटिंग में पांच दिन ही शेष है और विभिन्न राजनीतिक दलों का प्रचार अभियान न सिर्फ जोरों पर है वरन राजनेता एक-दूसरे पर व्यंग्य बाण भी पूरी ताकत से छोड़ रहे हैं। इसी क्रम में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मौजूदा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर तंज कसते हुए कहा कि वह सत्ता से बाहर होने के बाद बेरोजगार नहीं होंगे, बल्कि मुंबई जाएंगे और एक्टिंग में अपना करिअर बनाएंगे।

सागर में चुनाव प्रचार के दौरान कमलनाथ ने कहा, ‘शिवराज सिंह चौहान कुछ दिनों के बाद मुख्यमंत्री नहीं रहेंगे, लेकिन वह बेरोजगार नहीं होंगे। वह बहुत अच्छे एक्टर हैं। वह मुंबई जाएंगे, एक्टिंग करेंगे और मध्य प्रदेश को गौरवान्वित करेंगे।’

BJP सरकार को उखाड़ कांग्रेस सत्ता में आएगी

मुख्यमंत्री पर निशाना साधते हुए कमलनाथ ने कहा, ‘आज हमारे युवा बेरोजगार हैं, हमारे किसानों के पास काम नहीं है। शिवराज सिंह, आप किस लायक हैं? कृपया लोगों को बताएं।’ कमलनाथ ने विश्वास जताया कि मध्य प्रदेश में शिवराज सिंह चौहान सरकार को उखाड़कर कांग्रेस सत्ता में आएगी। उन्होंने कहा, ‘मैं हर जगह प्रचार कर रहा हूं और मध्य प्रदेश में लोग भारतीय जनता पार्टी सरकार को सत्ता से बाहर कर देंगे।’

‘कांग्रेस या कमलनाथ नहीं बल्कि सच्चाई को वोट दें

कमलनाथ ने मतदाताओं से चुनाव में उन्हें या कांग्रेस को नहीं बल्कि ‘सच्चाई’ को वोट देने को कहा। उन्होंने कहा, ‘यह गुलामी या झूठ का समय नहीं है। मध्य प्रदेश में एक नया युग आने वाला है। 17 नवम्बर को कमलनाथ या कांग्रेस को वोट न दें बल्कि सच्चाई को वोट दें। इससे मध्य प्रदेश और हमारे युवाओं का भविष्य सुरक्षित होगा।’

17 नवम्बर को होना है मतदान

उल्लेखनीय है कि 230 सदस्यीय मध्य प्रदेश विधानसभा के लिए 17 नवम्बर को चुनाव होंगे। तीन दिसम्बर को मतों की गिनती होगी। सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) जहां सत्ता में बने रहने का प्रयास कर रही है वहीं विपक्षी कांग्रेस ने भगवा पार्टी को सत्ता से बाहर करने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रखा है।

Exit mobile version