Site icon hindi.revoi.in

मध्य प्रदेश : कमलनाथ ने छोड़ा नेता प्रतिपक्ष का पद, अब डॉ. गोविंद सिंह होंगे सदन में विपक्ष के नेता

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

भोपाल, 28 अप्रैल। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष का पद छोड़ दिया है। वह अब तक पीसीसी अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष, दोनों पदों पर काबिज थे। फिलहाल, अब वह केवल पीसीसी चीफ के पद पर ही बने रहेंगे। कमलनाथ की जगह पर पूर्व मंत्री डॉक्टर गोविंद सिंह को नेता प्रतिपक्ष बनाया गया है।

उल्लेखनीय है कि कमलनाथ के दोनों पद को लेकर पहले से ही सियासत गर्मा गई थी। संभावना जताई जा रही थी कि वह नेता प्रतिपक्ष का पद छोड़ सकते हैं। कांग्रेस 2023 के चुनाव में देरी नहीं करना चाहती, इसलिए उनके पद छोड़ने के पीछे इन चुनावों की रणनीति को अहम कारण माना जा रहा है।

इसी क्रम में बीते दिनों कमलनाथ ने कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी से दिल्ली में मुलाकात की थी। उस मुलाकात के बाद उनके एक पद छोड़ने को लेकर चर्चा तेज हो गई थी।

भिंड जिले की लहार सीट से लगातार सात बार से विधायक है डॉ. गोविंद सिंह

डॉ. गोविंद सिंह की बात करें तो वह भिंड जिले की लहार सीट से लगातार सात बार से विधायक हैं और कमलनाथ मंत्रिमंडल में कैबिनेट मंत्री रह चुके हैं। गोविंद सिंह को नेता प्रतिपक्ष बनाए जाने पर कांग्रेस कार्यकर्ता और समर्थकों में खुशी की लहर है। उन्हें कांग्रेस सरकार के दौरान भी बड़े मंत्रालयों की ज़िम्मेदारी मिली थी।

Exit mobile version