Site icon hindi.revoi.in

कमलनाथ का आरोप – एमपी सरकार और केंद्र ने 340 फीसदी ज्यादा ऑक्सीजन का किया निर्यात

Social Share

इंदौर, 5 मई। कोविड मरीजों के इलाज के दौरान अधिकतर राज्यों में जारी ऑक्सीजन संकट के बीच मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आरोप लगाया है कि शिवराज सरकार व केंद्र में सत्तारूढ़ मोदी सरकार ने पिछले वर्ष की तुलना में अब तक 340 फीसदी ज्यादा ऑक्सीजन का निर्यात किया है।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ ने बुधवार को इंदौर हवाईअड्डे पर मीडिया से संक्षिप्त चर्चा के दौरान कहा कि इस वर्ष जनवरी से मार्च तक राज्य की शिवराज सरकार और केंद्र ने मिलकर जितनी ऑक्सीजन का निर्यात किया, वह पिछले वर्ष की तुलना में 340 फीसदी ज्यादा है। ऐसा कृत्य कर दोनों सरकारों ने कोविड मरीजों को भगवान भरोसे छोड़ दिया है।

मध्य प्रदेश में ऑक्सीजन की उपलब्धता की बात करें तो राज्य सरकार यथासंभव प्रयासों में जुटी है। वह केंद्र सरकार के अलावा अपने पड़ोसी राज्यों के ऑक्सीजन उत्पादकों से तीन गुना ज्यादा आपूर्ति करने की मांग लगातार कर रही है। इस क्रम में प्रदेश को केंद्र सरकार से गत 24 अप्रैल से अब तक 649 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की आपूर्ति की स्वीकृति मिली है। इसके अलावा बाहरी स्रोतों से 455.2 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की आपूर्ति हुई है।

इसके साथ ही ऑक्सीजन के त्वरित परिवहन के लिए झारखंड और गुजरात से ऑक्सीजन टैंकर एयरलिफ्ट कर इंदौर, भोपाल और ग्वालियर लाए जा रहे हैं। ऑक्सीजन की आपूर्ति के लिए राज्य सरकार ने दो हजार ऑक्सीजन कंसंट्रेटर भी लगाए हैं। साथ ही कई जिलों में ऑक्सीजन प्लांट लगाने की स्वीकृति प्रदान की गई है। इस बीच भारत सरकार के सहयोग से तैयार सात ऑक्सीजन प्लांटों से उत्पादन भी शुरू हो गया है।

Exit mobile version