Site icon hindi.revoi.in

दिल्ली : कैलाश गहलोत ने मंत्रिमंडल और AAP की प्राथमिक सदस्यता से दिया इस्तीफा

Social Share

नई दिल्ली, 17 नवम्बर। दिल्ली के परिवहन व पर्यावरण मंत्री कैलाश गहलोत ने आतिशी मंत्रिमंडल और आम आदमी पार्टी (आप) की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। गहलोत ने सीएम आतिशी को प्रेषित मंत्रिमंडल से अपने इस्तीफे की प्रति सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर भी शेयर की है।

दिल्ली विधानसभा में नजफगढ़ निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले कैलाश गहलोत ने  इस संबंध में पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को भी एक चिट्ठी लिखी है। उन्होंने पत्र में इस्तीफा देने की वजह लोगों से किए गए वादों को पूरा नहीं करना बताया है।

कैलाश गहलोत ने पत्र में लिखा है, ‘शीशमहल जैसे कई शर्मनाक और अजीबोगरीब विवाद हैं, जो अब सभी को संदेह में डाल रहे हैं कि क्या हम अब भी आम आदमी होने में विश्वास करते हैं।’ उन्होंने कहा, ‘यदि दिल्ली सरकार अपना अधिकतर समय केंद्र से लड़ने में बिताती है तो दिल्ली के लिए वास्तविक प्रगति नहीं हो सकती। मेरे पास आप से अलग होने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा है और इसलिए मैं आम आदमी पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे रहा हूं।’

हम जनता से किए वादे पूरे नहीं कर पाए

गहलोत ने पत्र में आगे कहा, ‘मैं आपके साथ यह भी साझा करना चाहता हूं कि आज पार्टी गंभीर चुनौतियों का सामना कर रही है। आज उन्हीं मूल्यों की चुनौतियां हैं, जो हमें एक साथ लेकर आए हैं। राजनीतिक महत्वाकांक्षी लोगों के प्रति प्रतिबद्धता से आगे निकल गए हैं और कई वादे अधूरे रह गए हैं। उदाहरण के लिए जिस यमुना को हमने स्वच्छ नदी बनाने का वादा किया था, लेकिन कभी ऐसा नहीं कर पाए, अब यमुना नदी पहले से भी अधिक प्रदूषित हो गई हैं।’

कैलाश गहलोत ने AAP पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा, ‘एक और दर्दनाक बात यह है कि लोगों के अधिकारों के लिए लड़ने के बजाय हम केवल अपने राजनीतिक एजेंडे के लिए लड़ रहे हैं, इससे दिल्ली के लोगों को बुनियादी सेवाएं प्रदान करने में भी कठिनाई हो रही है… मैंने अपनी राजनीतिक यात्रा दिल्ली के लोगों की सेवा करने की प्रतिबद्धता के साथ शुरू की थी और मैं ऐसा करना जारी रखना चाहता हूं, यही कारण है कि मेरे पास किसी भी पार्टी से अलग होने का कोई विकल्प नहीं बचा है और मैं आम आदमी पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे रहा हूं।’

लूट और झूठ के खिलाफ गहलोत का कदम स्वागत योग्य कपिल मिश्रा

इस बीच भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने कैलाश गहलोत के इस्तीफे पर कहा, ‘केजरीवाल के मंत्री कैलाश गहलोत ने इस्तीफा दे दिया है। इस्तीफे में उन्होंने स्पष्ट लिखा है कि भ्रष्टाचार के कारण आम आदमी पार्टी और सरकार में रहना असंभव हो गया है। केजरीवाल गैंग की लूट और झूठ के खिलाफ कैलाश गहलोत का ये कदम स्वागत योग्य है। दिल्ली की हर विधानसभा में AAP के कार्यकर्ता अब पार्टी छोड़ रहें हैं।’

Exit mobile version