Site icon hindi.revoi.in

काबुल हवाई अड्डा अंतरराष्ट्रीय विमानों के परिचालन के लिए तैयार: तालिबान

Social Share

काबुल, 27 सितम्बर। अफगानिस्तान में शासन कर रहे आतंकवादी संगठन तालिबान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा है कि काबुल स्थित अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के परिचालन के लिए पूरी तरह तैयार हो गया है और अब सभी विमानन कंपनियां अपनी सेवाएं फिर से शुरू कर सकती हैं। प्रवक्ता अब्दुल कहर बल्की ने रविवार को यह जानकारी की।

उन्होंने कहा, “काबुल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की समस्याओं का समाधान कर लिया गया है और हवाई अड्डा घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए पूरी तरह से तैयार है। इस्लामी अमीरात अफगानिस्तान ने सभी एयरलाइन को पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया है और उन सभी एयरलाइन और देशों से पहले की तरह उड़ान भरने की अपेक्षा करता है, जहां से पहले काबुल के लिए उड़ानें आती रही हैं।”

Exit mobile version