Site icon Revoi.in

‘कभी ईद कभी दिवाली’ : 2023 में सलमान खान करेंगे बड़ा धमाका, ब्लॉक की डेट

Social Share

मुंबई, 8 फरवरी। बॉलीवुड के दबंग स्टार सलमान खान की आने वाली फिल्म ‘कभी ईद कभी दिवाली’ वर्ष 2023 में ईद के अवसर पर रिलीज होगी। बॉलीवुड फिल्मकार साजिद नाडियाडवाला, सलमान खान को लेकर फिल्म कभी ईद कभी दिवाली बना रहे हैं।सलमान खान के साथ ‘कभी ईद कभी दिवाली’ में पूजा हेगड़े दिखाई देंगी। फिल्म का निर्देशन फरहाद सामजी कर रहे हैं।

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने अपने ट्विटर पर हैंडल जानकारी दी है कि सलमान खान और साजिद नाडियाडवाला ने ‘कभी ईद कभी दिवाली’ के लिए ईद 2023 की डेट ब्लॉक कर ली है। फिल्म ईद 2023 वीकेंड के दौरान बड़े पर्दे पर दस्तक देगी। ‘कभी ईद कभी दिवाली’ पारिवारिक पृष्ठभूमि पर आधारित होगी। इस फिल्म सलमान खान के अलावा और भी कई कलाकार काम करेगे जो फिल्म में उनके रिश्तेदारों के किरदार निभाएंगे।

फिल्म के प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला को उम्मीद है कि यह फिल्म पर्दे पर अच्छा प्रदर्शन करेगी। मेकर्स को काफी समय से रिलीज के लिए एक सही डेट का इंतजार था। फिल्म में साउथ स्टार, वेंकटेश और पूजा हेगड़े भी लीड रोल में है। रिपोर्ट्स के मुताबिक शूटिंग 15 मार्च से मुंबई में शुरू होगी और टीम चार से पांच महीने में कई स्थानों पर इसकी शूटिंग करेगी। इस साल सितंबर तक शूटिंग पूरी होने की उम्मीद है जिसके बाद यह पोस्ट प्रोडक्शन स्टेज पर आगे बढ़ेगी।