Site icon hindi.revoi.in

ज्योतिरादित्य सिंधिया को बुआ यशोधरा ने दी बधाई, कभी पिता ने भी संभाला था नागरिक उड्ययन मंत्रालय

Social Share

भोपाल, 8 जुलाई। मोदी कैबिनेट में ज्योतिरादित्य सिंधिया के शामिल होने पर उनकी बुआ और मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने उन्हें बधाई दी है। यशोधरा ने साथ ही अपने भाई और ज्योतिरादित्य के पिता माधवराव को याद करते हुए कहा कि यह अवसर उनके सपनों को नई बुलंदियों पर ले जाने का है।

गौरतलब है कि ज्योतिरादित्य को पीएम मोदी के मंत्रिमंडल में केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय सौंपा गया है। पिछले वर्ष मार्च की ही बात है, जब कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल होते ही सिंधिया ने मध्य प्रदेश में लगभग दो दर्जन विधायकों को तोड़कर मुख्यमंत्री कमल नाथ का तख्ता पलट दिया था और शिवराज सिंह चौहान सरकार की वापसी करा दी थी। इसके पुरस्कारस्वरूप भाजपा ने पहले उन्हें राज्यसभा भेजा और अब कैबिनेट मंत्री बना दिया।

यशोधरा ने गुरुवार की सुबह ट्वीट कर भतीजे ज्योतिरादित्य को नई जिम्मेदारी मिलने पर बधाई दी और कहा, ‘जिस पद पर कभी माधवराव सिंधिया ने उड़ान भरी थी, उसी पद पर अब ज्योतिरादित्य विराजमान हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कैबिनेट में नागरिक उड्डयन मंत्री बनने पर उन्हें स्नेह भरी शुभकामनाएं। ज्योतिरादित्य के लिए यह माधवराव सिंधिया के सपनों को नई बुलंदी देने का मौका है।’

यशोधरा ने ट्वीट में अपने बड़े भाई के लिए ‘दादा’ शब्द का प्रयोग किया है। ज्ञातव्य है कि ग्वालियर-चंबल क्षेत्र में बड़े भाई के लिए आम तौर पर यही संबोधन का इस्तेमाल होता है।

स्मरण रहे ज्योतिरादित्य के पिता स्वर्गीय माधवराव सिंधिया भी यह पद संभाल चुके हैं। वर्ष 1991 में पी.वी. नरसिम्हा राव की सरकार में माधवराव को नागरिक उड्डयन मंत्री बनाया गया था। हालांकि, एक विमान दुर्घटना के चलते उन्हें एक साल के अंदर ही यह पद छोड़ना पड़ा था।

इस बीच ज्योतिरादित्य मंत्रालय का कार्यभार संभालने से पहले गुरुवार सुबह नई दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय पहुंचे। पार्टी मुख्यालय में सिंधिया ने कहा कि वह अपनी जिम्मेदारियां पूरी करने की हरसंभव कोशिश करेंगे। उन्होंने कहा कि वह मंत्री के रूप में भी उतनी ही मेहनत करेंगे, जितनी पिछले 15-20 वर्षों से करते आ रहे हैं।

(Photo-Social Media)
Exit mobile version