Site icon hindi.revoi.in

यूक्रेन का हवाई क्षेत्र खुलते ही भारतीय विमान फिर से भरेंगे उड़ान : ज्योतिरादित्य सिंधिया

Social Share

नई दिल्ली, 24 फरवरी। यूक्रेन पर रूसी हमले का दायरा बढ़ने के साथ ही भारत ने कहा है कि वह युद्ध प्रभावित यूक्रेन के लिए हवाई सेवाएं फिर से शुरू करेगा, जब देश अपना हवाई क्षेत्र खोलेगा। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने गुरुवार को यह जानकारी दी।

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा, ‘पहले यूक्रेन के लिए उड़ानें भरी जाती थीं। आज भी यूक्रेन के लिए उड़ानें भरी गईं, लेकिन तीन घंटे के बाद जब चीजें बढ़ने लगीं तो वे उड़ानें वापस आ गईं। जब भी हवाई क्षेत्र खुलेगा, हम फिर से उड़ानें भरेंगे।’

भारतीय नागरिकों को निकालने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की जा रही

इसी क्रम में केंद्र सरकार ने आश्वासन दिया कि वह यूक्रेन में फंसे छात्रों सहित लगभग 18,000 भारतीयों को वापस लाने के लिए सभी आवश्यक कदम उठा रहा है। विदेश राज्य मंत्री वी. मुरलीधरन ने कहा, ‘यूक्रेन में हवाई क्षेत्र बंद होने के कारण, भारतीय नागरिकों को निकालने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की जा रही है। केंद्र सरकार सभी भारतीयों की सुरक्षा सुनिश्चित करेगी।’

यूक्रेन की स्थिति पर विचार विमर्श के लिए विदेश मंत्रालय में उच्चस्तरीय बैठक आहूत की गई। सूत्रों ने बताया कि यूक्रेन में भारतीय दूतावास काम कर रहा है और उसके द्वारा दी जा रही सलाह का पालन करना चाहिए। इससे पहले सूत्रों ने बताया था कि सरकार यूक्रेन में तेजी से बदल रहे हालातों पर नजर बनाये हुए है और भारतीयों विशेषकर छात्रों की सुरक्षा पर ही मुख्य फोकस है।

केंद्र सरकार ने यूक्रेन में फंसे भारतीय नागरिकों के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए हैं। इन टोल फ्री नंबरों के जरिए से वर्तमान स्थिति पर अधिक जानकारी ली जा सकती है।

हेल्पलाइन नंबर

+38 0997300428

+38 0997300483

+38 0933980327

+38 0635917881

+38 0935046170

रक्षा मंत्री राजनाथ बोले – भारत चाहता है कि शांति बनी रहे

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी कहा कि सरकार छात्रों सहित अपने नागरिकों को वापस लाने के लिए सभी उपाय कर रही है। उन्होंने कहा, ‘भारत चाहता है कि शांति बनी रहे और युद्ध को बढ़ावा देने वाली कोई स्थिति पैदा नहीं होनी चाहिए।’

Exit mobile version