Site icon hindi.revoi.in

महिला जूनियर हॉकी विश्व कप : ज्योति सिंह संभालेंगी भारतीय टीम की कमान, सैंटियागो में 1 दिसम्बर से होगा आयोजन

Social Share

नई दिल्ली, 10 नवम्बर। हॉकी इंडिया ने सोमवार को दमदार मिड फील्डर ज्योति सिंह की अगुआई में 20 सदस्यीय भारतीय महिला जूनियर हॉकी टीम की घोषणा कर दी। यह टीम चिली के सैंटियागो में आगामी एक से 13 दिसम्बर तक आयोजित FIH हॉकी महिला जूनियर विश्व कप 2025 में भाग लेगी।

पूर्व भारतीय अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी तुषार खांडकर की कोचिंग वाली 20 सदस्यीय टीम में 18 मुख्य खिलाड़ी और दो वैकल्पिक खिलाड़ी शामिल हैं। टीम में निधि और एंगिल हर्षा रानी मिंज गोलकीपिंग का जिम्मा संभालेंगी। टीम अपनी कड़ी तैयारियों को परखने और विश्व मंच पर अपनी दमदार उपस्थिति दर्ज कराने की कोशिश करेगी।

जर्मनी, आयरलैंड व नामीबिया के साथ भारत को पूल-सी में जगह

कुल 24 प्रतिभागी टीमों को चार-चार के छह पूल में रखा गया है। भारतीय टीम को जर्मनी, आयरलैंड और नामीबिया के साथ पूल-सी में रखा गया है। भारत एक दिसम्बर को नामीबिया के खिलाफ मुकाबले के साथ अपने अभियान की शुरुआत करेगा, जिसके बाद तीन दिसम्बर को जर्मनी और पांच दिसम्बर को आयरलैंड के खिलाफ अपने मैच खेलेगा। प्रत्येक पूल से शीर्ष टीमें नॉकआउट चरण में आगे बढ़ेंगी। नॉकआउट दौर के मुकाबले सात से 13 दिसम्बर तक खेले जाएंगे।

कोच खांडकर बोले – लड़कियां विश्व कप में श्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए प्रेरित

भारतीय जूनियर महिला हॉकी टीम के हेड कोच तुषार खांडकर ने टीम चयन को लेकर कहा, ‘मैं भारतीय टीम और मौजूदा खिलाड़ियों के श्रेष्ठ फॉर्म से बहुत खुश हूं। हॉकी में अनुशासन मेरा मुख्य सिद्धांत है। टीम को बनाते समय मैंने इसी को ध्यान में रखा है। हम कड़े प्रशिक्षण से गुजरे हैं।’

उन्होंने कहा, ‘हमने अपने रक्षात्मक ढांचे और प्रतिद्वंद्वी के स्कोरिंग क्षेत्र में फिनिशिंग पर कड़ी मेहनत की है। पिछले कुछ महीनों में लड़कियों ने अपने खेल में काफी सुधार और परिपक्वता दिखाई है। हम सभी चिली जाने के लिए तैयार और बहुत उत्साहित हैं। लड़कियां विश्व कप में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए पूरी तरह से प्रेरित हैं।’

प्रतिभागी टीमों का वर्गीकरण

भारतीय टीम

Exit mobile version