Site icon hindi.revoi.in

जस्टिस यूयू ललित होंगे देश के नए मुख्य न्यायाधीश, एनवी रमना ने की सिफरिश

Social Share

नई दिल्ली, 4 अगस्त। जस्टिस यूयू ललित देश के अगले मुख्य न्यायाधीश होंगे। चीफ जस्टिस एनवी रमना ने उनके नाम की सिफारिश अपने उत्तराधिकारी के तौर पर की है। जस्टिस यूयू ललित भारत के 49वें मुख्य न्यायाधीश होंगे। इसी महीने एनवी रमना रिटायर हो रहे हैं, उसके बाद यूयू ललित सुप्रीम कोर्ट के मुखिया के तौर पर कामकाज संभालेंगे।

बताते चलें कि उच्चतम न्यायालय के दूसरे वरिष्ठतम न्यायाधीश यूयू ललित इससे पहले कई ऐतिहासिक फैसलों का हिस्सा रहे हैं। उन्होंने मुसलमानों में तीन तलाक की प्रथा को अवैध ठहराने समेत कई अहम फैसले दिए हैं। गौरतलब है कि ऐसे दूसरे प्रधान न्यायाधीश होंगे, जिन्हें बार से सीधे सुप्रीम कोर्ट की पीठ में प्रमोट किया गया। उनसे पहले जस्टिस एसएम सीकरी को मार्च 1964 में सुप्रीम कोर्ट की पीठ में सीधे पदोन्नत किया गया था। वे ऐसे प्रमोट होने वाले पहले वकील थे। वह जनवरी 1971 में देश के 13वें मुख्य न्यायधीश बने थे।

इस बीच सुप्रीम कोर्ट में दशकों बाद ऐसा मौका आने वाला है, जब देश चार महीनों में तीन चीफ जस्टिस देखेगा। इसी साल बीत चुके जुलाई से आने वाले नवंबर के दौरान CJI एनवी रमणा के अलावा जस्टिस उदय उमेश ललित और जस्टिस धनंजय यशवंत चंद्रचूड़ भी मुख्य न्यायाधीश बनेंगे। इस दिलचस्प संयोग के पांच साल बाद 2027 में भी देश ऐसे ही संयोग का साक्षी होगा। साल 2027 में सितंबर से अक्टूबर के दरम्यान दो महीनों में तीन चीफ जस्टिस आएंगे और जाएंगे।

Exit mobile version