Site icon Revoi.in

ड्रग्स केस : आर्यन सहित सभी आरोपितों की न्यायिक हिरासत 30 अक्टूबर तक बढ़ी, अनन्या से भी पूछताछ

Social Share

मुंबई, 21 अक्टूबर। बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को मुंबई के क्रूज ड्रग्स मामले में फिर झटका लगा, जब स्पेशल एनसीबी कोर्ट ने सभी आठ आरोपितों की न्यायिक हिरासत अवधि 30 अक्टूबर तक के लिए बढ़ा दी।

आर्यन, उसके दोस्त अरबाज मर्चेंट व मॉडल मुनमुन धमेचा सहित सभी आरोपितों को इस माह की शुरुआत में मुंबई से गोवा जा रहे एक क्रूज जहाज से ड्रग्स मामले में पकड़ा गया था। इसके बाद आरोपितों से एनसीबी ने लंबी पूछताछ की और फिर गिरफ्तार कर लिया।

एनसीबी कोर्ट ने 7 अक्टूबर को आरोपितों को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा था

मुंबई के स्पेशल एनसीबी कोर्ट ने गत सात अक्टूबर को इस मामले की सुनवाई की थी, जहां पर आरोपितों को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था। आज आरोपितों की न तो वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से पेशी कराई गई और न ही शारीरिक रूप से कोर्ट में पेश किया गया। इसके पूर्व बुधवार को मुंबई की सेशन अदालत ने सभी आरोपितों की जमानत याचिका खारिज कर दी थी। आर्यन के वकीलों ने सेशन कोर्ट के आदेश के खिलाफ बॉम्बे हाई कोर्ट में अर्जी लगा रखी है।

शाहरुख खान ने सुबह ऑर्थर रोड जेल में आर्यन से मुलाकात की थी

इसके पूर्व गुरुवार की सुबह शाहरुख खान ने मुंबई की ऑर्थर रोड जेल में बंद बेटे आर्यन खान से मुलाकात की थी। ड्रग्स केस में पकड़े जाने के बाद शाहरुख की आर्यन से यह पहली मुलाकात थी। पिता-पुत्र के बीच लगभग 15 मिनट तक बातचीत हुई। हालांकि, दोनों के बीच एक शीशे की दीवार थी और दोनों ने इंटरकॉम के जरिए से बात की।

एक्ट्रेस अनन्या से एनसीबी चीफ समीर ने खुद दो घंटे तक की पूछताछ

इस बीच आर्यन खान से ड्रग्स को लेकर चैटिंग के मामले में अभिनेता चंकी पांडे की बेटी व बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे से भी दोपहर को पूछताछ हुई। मुंबई एनसीबी के मुख्य अधिकारी समीर वानखेड़े ने खुद मोर्चा संभालते हुए लगभग दो घंटे तक अनन्या से सवाल-जवाब किए।

जांच एजेंसी ने गुरुवार सुबह ही अनन्या पांडे के घर पहुंचकर दोपहर में जांच में शामिल होने के लिए समन भेजा था। हालांकि, एक्ट्रेस तय समय से कुछ समय की देरी पर एनसीबी दफ्तर पहुंचीं। उनके साथ पिता चंकी पांडे भी मौजूद थे। अनन्या को शुक्रवार को पूर्वाह्न 11 बजे पूछताछ के लिए फिर एनसीबी ऑफिस बुलाया गया है।