Site icon hindi.revoi.in

लोकसभा में सोमवार को पेश की जाएगी वक्फ संशोधन बिल पर जेपीसी की रिपोर्ट

Social Share

नई दिल्ली, 2 फरवरी। वक्फ (संशोधन) विधेयक, 2024 पर संयुक्त संसदीय समिति (JPC) की रिपोर्ट सोमवार को लोकसभा में पेश की जाएगी। कार्यसूची के अनुसार, वक्फ (संशोधन) विधेयक पर गठित जेपीसी के अध्यक्ष जगदंबिका पाल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सांसद संजय जायसवाल के साथ संयुक्त समिति की रिपोर्ट (हिन्दी और अंग्रेजी संस्करण) पेश करेंगे। वे संयुक्त समिति के समक्ष दिए गए साक्ष्यों का रिकॉर्ड भी पटल पर रखेंगे।

उल्लेखनीय है कि जेपीसी की रिपोर्ट 30 जनवरी को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को सौंपी गई थी। उसी दिन जगदंबिका पाल स्पीकर से मिलने और विधेयक पर समिति की अंतिम रिपोर्ट सौंपने के लिए संसद पहुंचे। वक्फ (संशोधन) विधेयक पर जेपीसी ने बुधवार (29 जनवरी) को मसौदा रिपोर्ट और संशोधित संशोधित विधेयक को अपनाया। हालांकि, विपक्षी नेताओं ने रिपोर्ट पर अपनी असहमति नोट प्रस्तुत किए। इससे पहले जेपीसी ने वक्फ विधेयक 1995 को 14 खंडों और धाराओं में 25 संशोधनों के साथ मंजूरी दे दी थी।

जेपीसी के अध्यक्ष जगदंबिका पाल ने मीडियाकर्मियों से बातचीत में कहा, ‘हमने रिपोर्ट और संशोधित संशोधित विधेयक को स्वीकार कर लिया है। पहली बार हमने एक खंड शामिल किया है, जिसमें कहा गया है कि वक्फ का लाभ हाशिए पर पड़े लोगों, गरीबों, महिलाओं और अनाथों को मिलना चाहिए और हम इस रिपोर्ट को स्पीकर के सामने पेश करेंगे।’

उन्होंने कहा, ‘हमारे सामने 44 खंड थे, जिनमें से 14 खंडों में सदस्यों द्वारा संशोधन प्रस्तावित किए गए थे। हमने बहुमत से मतदान किया और फिर इन संशोधनों को स्वीकार कर लिया गया।’ हालांकि, जेपीसी के इस कदम की विपक्षी नेताओं ने आलोचना की।

वक्फ संपत्तियों को विनियमित करने के लिए अधिनियमित वक्फ अधिनियम 1995 की लंबे समय से कुप्रबंधन, भ्रष्टाचार और अतिक्रमण जैसे मुद्दों के लिए आलोचना की जाती रही है। वक्फ (संशोधन) विधेयक, 2024 का उद्देश्य डिजिटलीकरण, बेहतर ऑडिट, बेहतर पारदर्शिता और अवैध रूप से कब्जे वाली संपत्तियों को वापस लेने के लिए कानूनी तंत्र जैसे सुधारों को पेश करके इन चुनौतियों का समाधान करना है।

कार्यसूची के अनुसार केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सोमवार को आनंद ग्रामीण प्रबंधन संस्थान को एक विश्वविद्यालय के रूप में स्थापित करने, जिसे “त्रिभुवन” सहकारी विश्वविद्यालय विधेयक के रूप में जाना जाएगा, और इसे राष्ट्रीय महत्व का संस्थान घोषित करने के लिए एक विधेयक पेश करने की अनुमति भी पेश करेंगे।

Exit mobile version