जयपुर, 16 जुलाई। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने रविवार को यहां पार्टी की ओर से ‘नहीं सहेगा राजस्थान’ अभियान लॉन्च किया। इस दौरान उन्होंने गहलोत सरकार आतंकियों को छोड़ने का आरोप लगाते हुए कहा कि जयपुर बम ब्लास्ट मामले में वसुंधरा राजे सरकार ने फास्ट ट्रैक कोर्ट चलाई, लेकिन गहलोत सरकार ने आतंकवादियों को छोड़ने का काम किया।
जेपी नड्डा ने जनसभा को संबोधित करते हुए गहलोत सरकार पर अवैध घुसपैठियों को बसाने का आरोप लगाया और कहा, ‘गहलोत सरकार ने पाकिस्तान से आए शरणार्थियों के घरों पर बुलडोजर चलाने का काम किया। वहीं, बांग्लादेश से आए रोहिंग्या को बसाने का काम किया है। उनकी वोटर आईडी और आधार कार्ड बनाने का काम गहलोत सरकार ने किया है।’
‘नवम्बर में इस सरकार को बाहर का रास्ता दिखाएंगे‘
भाजपा अध्यक्ष ने कहा, ‘ये सरकार लूटने वाली, अत्याचार करने वाली और कुशासन लाने वाली सरकार है। ऐसी सरकार को एक मिनट भी रहने का अधिकार नहीं है और आने वाले नवम्बर में आप इस सरकार को बाहर का रास्ता दिखाएंगे, इस बात का मुझे विश्वास है। दिल्ली में पैसा भेजना, गरीबों का हिस्सा मारना, सरेआम भ्र्ष्टाचार को प्रोत्साहित करना और भ्रष्टाचार के नए रिकॉर्ड बनाना, ये सब गहलोत सरकार के काम करने का चाल चरित्र है।’
पूर्व सीएम वसुंधरा राजे भी गहलोत सरकार पर हमलावर दिखीं
राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे भी गहलोत सरकार पर हमलावर नजर आईं। राजे ने कहा, ‘इस सरकार ने साढ़े चार साल में भ्रष्टाचार में डूबकर सरकार चलाई है। चारों ओर लूट मची हुई है। इनके पूर्व राज्यमंत्री 18.40 लाख रुपये की घूस लेते हुए पकड़े गए। प्रदेश में धर्म परिवर्तन हो रहे हैं। हमारी भामाशाह योजना को बंद करके उन्होंने चिरंजीवी योजना शुरू की। अन्नपूर्णा रसोई को बदलकर इंदिरा योजना कर दिया। खाने की क्वालिटी हमारे मुकाबले खराब कर दी है।’
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा, ‘मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को जब भी दिल्ली बुलाया जाता हैं। तब वे अगूंठा दिखा देते हैं। पहले हाथ का अगूंठा दिखाया था। अब पैर का अगूंठा दिखा दिया।’
गौरतलब है कि राज्य में वर्ष के अंत तक चुनाव होने हैं और इसे लेकर दोनों प्रमुख पार्टियां चुनावी मोड में आ गई है। एक तरफ मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जहां नई-नई लोक लुभावन योजनाएं लाने में जुटे हैं तो दूसरी तरफ पीएम मोदी सहित भाजपा के बड़े नेता लगातार राजस्थान का दौरा कर रहे हैं।