Site icon hindi.revoi.in

छत्तीसगढ़ पुलिस का खुलासा – मीटिंग के लिए बुलाया और लोहे की रॉड के वार से कर दी पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या

Social Share

रायपुर, 4 जनवरी। छत्तीसगढ़ के बीजापुर शहर में बस्तर के पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या से  हड़कम्प मचा हुआ है। धनकुबेर कॉन्ट्रैक्टर सुरेश चंद्राकर के परिसर में मौजूद सैप्टिक टैंक से  शुक्रवार (तीन जनवरी) को मुकेश का शव बरामद हुआ था। इसके बाद राज्य में सत्तारूढ़ भाजपा सरकार के खिलाफ पत्रकारों में व्याप्त जबर्दस्त आक्रोश के बीच सरकारी मशीनरी भी हरकत में आ चुकी है। इस क्रम में पुलिस ने कथित रूप से तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है और कॉन्ट्रैक्टर सुरेश के परिसर पर बुल्डोजर काररवाई भी की गई है।

घटना में अब तक 3 लोगों को गिरफ्तारी

इस बीच छत्तीसगढ़ पुलिस ने खुलासा किया है कि एक जनवरी की रात 33 वर्षीय मुकेश चंद्राकर उसी जगह कॉन्ट्रैक्टर सुरेश चंद्राकर से मीटिंग करने पहुंचे थे, जहां उनका शव बरामद किया गया। दो जनवरी को मुकेश के बड़े भाई युकेश चंद्राकर ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इस मामले में गिरफ्तार तीन लोगों की पहचान रितेश चंद्राकर, महेंद्र और दिनेश चंद्राकर के रूप में हुई है।

मुकेश का चचेरा भाई भी बताया जा रहा एक आरोपित रितेश

पुलिस ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि रितेश और महेंद्र ने ही मुकेश पर वार किया था जबकि दिनेश चंद्राकर ने सबूत छिपाए। घटना का एक आरोपित मुकेश चंद्राकर का चचेरा भाई भी बताया जा रहा है।

पुलिस के अनुसार रितेश ने ही मुकेश चंद्राकर को चट्टानपारा स्थित सुकेश चंद्राकर के ठिकाने पर एक जनवरी की रात को मीटिंग के लिए बुलाया था। मुकेश चंद्राकर के वहां पहुंचने के बाद रितेश व महेंद्र ने लोहे की रॉड से पहले उसके सिर पर वार किया और फिर छाती, पेट और पीठ पर वार किया। इसके बाद मुकेश को वहां मौजूद सैप्टिक टैंक में फेंक दिया गया और ऊपर से लोहे का कवर ढक दिया गया।

कॉन्ट्रैक्टर सुरेश चंद्राकर के ठिकानों पर बुलडोजर काररवाई

बताया जा रहा है कि रितेश और मुकेश के बीच अच्छी दोस्ती थी। लेकिन मुकेश ने कॉन्ट्रैक्टर सुरेश चंद्राकर के तहत चल रहे सड़क परियाजना के काम में कथित भ्रष्टाचार का खुलासा कर दिया था, जिससे दोनों में तनाव पैदा हो गया। इस बीच मुकेश की हत्या के मामले में प्रशासन ने एक्शन शुरू कर दिया है और कॉन्ट्रैक्टर सुरेश चंद्राकर के ठिकानों पर बुलडोजर काररवाई की गई है।

सीएम विष्णुदेव ने कहा था – अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा

वहीं छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय ने पत्रकार मुकेश की हत्या मामले में दुख जताते हुए एक्शन लेने की बात कही थी। सीएम ने कहा था कि अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा। सीएम ने अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर कड़ी सजा देने का निर्देश दिया था। अब प्रशासन ने आरोपितों के ठिकानो पर एक्शन लेना शुरू कर दिया है। उसी कड़ी में शनिवार को ठेकेदार सुरेश चंद्राकर के ठिकानों पर बुलडोजर काररवाई की गई।

स्वतंत्र पत्रकार मुकेश एक यूट्यूब चैनल बस्तर जंक्शनभी चलाते थे

मुकेश चंद्राकर एनडीटीवी सहित कई समाचार चैनलों के लिए स्वतंत्र पत्रकार के रूप में काम करते थे तथा एक यूट्यूब चैनल ‘बस्तर जंक्शन’ भी चलाते थे, जिस पर लगभग 1.59 लाख सब्सक्राइबर हैं। मुकेश ने अप्रैल, 2021 में बीजापुर के टेकलगुडा नक्सली हमले के बाद माओवादियों की कैद से कोबरा कमांडो राकेश्वर सिंह मन्हास को रिहा कराने में अहम भूमिका निभाई थी। इस घटना में 22 सुरक्षाकर्मी शहीद हो गए थे।

Exit mobile version