Site icon hindi.revoi.in

टाटा आईपीएल : जोस बटलर का तीसरा शतक, दिल्ली कैपिटल्स को हरा राजस्थान रॉयल्स फिर शीर्ष पर  

Social Share

मुंबई, 22 अप्रैल। इंग्लैंड के धाकड़ बल्लेबाज जोस बटलर ने टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में शुक्रवार को अपना तीसरा तूफानी सैकड़ा (116 रन, 65 गेंद, नौ छक्के, नौ चौके) ठोका और उनके दल राजस्थान रॉयल्स ने मौजूदा सत्र के सर्वोच्च स्कोर का अपना ही रिकॉर्ड सुधारने के बाद दिल्ली कैपिटल्स को 15 रनों से हराकर अंक तालिका में एक बार फिर सर्वोच्च स्थान हासिल कर लिया।

राजस्थान रॉयल्स ने सत्र के सर्वोच्च स्कोर का अपना ही रिकॉर्ड सुधारा

वानखेड़े स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी पर बाध्य राजस्थान रॉयल्स ने शतकवीर बटलर व उनके साथी ओपनर देवदत्त पडिक्कल (54 रन, 35 गेंद, दो छक्के, सात चौके) के बीच 91 गेंदों पर 155 रनों की साझेदारी की मदद से दो विकेट पर 222 रनों का असाध्य स्कोर खड़ा कर दिया। जवाब में प्रसिद्ध कृष्णा (3-22) व रविचंद्रन अश्विन (2-32) सहित अन्य गेंदबाजों के सामने दिल्ली कैपिटल्स की टीम आठ विकेट पर 207 रनों तक जा सकी।

राजस्थान रॉयल्स ने गुजरात टाइटंस व आरसीबी को धकेला

राजस्थान रॉयल्स की यह सात मैचों में पांचवीं जीत थी और उसने 10 अंकों के साथ गुजरात टाइटंस से पहला स्थान छीन लिया। हालांकि गुजरात टाइटंस व आरसीबी के भी 10-10 अंक ही हैं, लेकिन नेट रन रेट के हिसाब से दोनों टीमें क्रमशः दूसरेव व तीसरे स्थान खिसक गई हैं। वहीं सात मैचों में चौथी हार के बाद दिल्ली कैपिटल्स छठे स्थान पर है।

मुकाबले का अंतिम ओवर काफी रोमांचक रहा

हालांकि मौजूदा सत्र के 34वें मैच का अंतिम ओवर काफी रोमांचक रहा, जिसमें दिल्ली को जीत के लिए 36 रनों यानी छह गेंदों पर छह छक्कों की दरकार थी। रोवमन पॉवेल (36 रन, 15 गेंद, पांच छ्क्के) ने ओबेद मैकॉय की पहली तीन गेंदों पर छक्के जड़ भी दिए। लेकिन मैकॉय ने चौथी गेंद पर कोई रन नहीं दिया। फिर पांचवीं गेंद पर दो रन गए और आखिरी गेंद पर पॉवेल आउट हो गए।

वैसे राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाजों ने दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाजों को एक भी बड़ी साझेदारी विकसित नहीं करने दी। दल के सर्वोच्च स्कोरर कप्तान ऋषभ पंत (44 रन, 24 गेंद, दो छक्के, चार चौके) रहे। उनके अलावा बाद सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ और ललित यादव ने 37-37 रनों का योगदान दिया जबकि पिछले लगातार तीन मैचों में अर्धशतक जमाने वाले डेविड वॉर्नर (28) प्रसिद्ध कृष्णा के पहले शिकार बने। दिलचस्प यह भी रहा कि प्रसिद्ध ने 19वें ओवर में एक भी रन दिए बिना एक विकेट भी निकाला।

बटलर व पडिक्कल के बीच पहले विकेट पर 155 रनों की साझेदारी

इसके पूर्व राजस्थान रॉयल्स के ओपनरद्वय ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ बटलर और पडिक्कल ने उतरते ही रफ्तार पकड़ ली। उनकी 155 रनों की साझेदारी 16वें ओवर में टूटी, जब खलील अहमद ने देवदत्त को पगबाधा किया। यह मौजूदा सत्र की सबसे बड़ी साझेदारी थी।

स्कोर कार्ड

इसके बाद कप्तान संजू सैमसन (नाबाद 46 रन, 19 गेंद, तीन छक्के, पांच चौके) 23 गेंदों पर 47 रन जोड़कर दल को मौजूदा सत्र में तीसरी बार 200 के पार पहुंचाया। 19वें ओवर में मुस्तफिजुर की अंतिम गेंद पर बटलर आउट हो गए, लेकिन सैमसन व शिमरॉन हेटमायर (नाबाद एक रन) ने राजस्थान को मौजूदा सत्र का सर्वोच्च स्कोर देकर पैवेलियन लौटे, जो अंत में जीत के लिए पर्याप्त साबित हुआ।

डबल हेडर : गुजरात टाइटंस बनाम केकेआर और आरसीबी बनाम एसआरएच

इस बीच शनिवार को इस बीच शनिवार को डबल हेडर देखने को मिलेगा। दिन के पहले मैच में गुजरात टाइटंस और कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) की टीमें यहां डॉ.डीवाई स्टेडियम में भिड़ेंगी जबकि देर शाम ब्रेबोर्न स्टेडियम में रॉयल्स चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) का सामना सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) से होगा।

Exit mobile version