Site icon hindi.revoi.in

टी20 विश्व कप : बटलर के नाम पहला शतक, इंग्लैंड का सेमीफाइनल में प्रवेश लगभग तय

Social Share

शारजाह, 2 नवम्बर। मौजूदा टी20 विश्व कप के पहले शतकीय प्रहार पर अंग्रेज विकेटकीपर बैटर जोस बटलर का नाम लिख गया, जिन्होंने सिर्फ 67 गेंदों पर नाबाद 101 रन (छह छक्के, छह चौके) कूट दिए और उनकी इंग्लैंड टीम ने श्रीलंका को 26 रनों से हराकर लगातार चौथी जीत के साथ सुपर12 चरण के ग्रुप एक से सेमीफाइनल में अपनी जगह लगभग सुनिश्चित कर ली।

इंग्लैंड बनाम श्रीलंका मुकाबले का सम्पूर्ण स्कोर कार्ड

शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में सोमवार को दूधिया रोशनी में खेले गए ग्रुप एक मैच में पहले बल्लेबाजी पर बाध्य इंग्लैंड ने चार विकेट पर 163 रन बनाए। जवाब में श्रीलंकाई टीम 19 ओवरों में सभी विकेट गंवाकर 137 रनों तक जा सकी। श्रीलंका की चार मैचों में यह तीसरी हार थी और वह एक मैच के रहते स्पर्धा से बाहर हो चुका है।

बटलर और कप्तान  र्गन के बीच 112 रनों की साझेदारी

इंग्लैंड टीम की शुरुआत हालांकि अच्छी नहीं रही और पॉवरप्ले के दौरान 35 पर ही तीन बड़े बल्लेबाज निकल चुके थे। लेकिन बटलर ने उतरते ही रफ्तार पकड़ ली। उन्होंने कप्तान इयन मोर्गन (40 रन,36 गेंद, तीन छक्के, एक चौका) के साथ सिर्फ 78 गेंदों पर 112 रनों की साझेदारी कर दी। ‘मैन ऑफ द मैच’ बटलर की आक्रामकता का अंदाजा सहज ही लगाया जा सकता है कि उन्होंने अंतिम 22 गेंद पर 51 रन ठोक दिए और उनके छह छक्कों में छठा छक्का पारी की अंतिम गेंद पर आया।

श्रीलंकाई डीसिल्वा का एकाकी संघर्ष नाकाफी रहा

जवाबी काररवाई में श्रीलंकाई टीम अंग्रेज गेंदबाजों की सामना नहीं कर सकी। मोईन अल (2-15), आदिल राशिद (2-19) और क्रिस जॉर्डन (2-24) के सामने वानिंदु हसारंग डीसिल्वा ने सबसे ज्यादा 34 रन (21 गेंद, एक छ्क्का, तीन चौके) बनाए, जिन्होंने इंग्लिश पारी में 21 पर तीन विकेट भी निकाले थे। उनके बाद भानुका राजपक्षा और कप्तान दासुन शनाका ने बराबर 26-26 रनों का अंशदान किया।

इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका व ऑस्ट्रेलिया में त्रिकोणीय लड़ाई

इंग्लैंड बनाम श्रीलंका मैच के बाद जो तस्वीर उभरी है, उसके हिसाब से सेमीफाइनल के दो स्थानों के लिए इंग्लैंड (चार मैचों में आठ अंक), दक्षिण अफ्रीका (तीन मैचों में चार अंक) और ऑस्ट्रेलिया (तीन मैचों में चार अंक) के बीच त्रिकोणीय लड़ाई है। इंग्लैंड की अब अंतिम मैच में दक्षिण अफ्रीका से टक्कर होनी है जबकि दक्षिण अफ्रीका को आज अबु धाबी में बांग्लादेश से भी खेलना है। ऑस्ट्रेलिया की अभी बांग्लादेश (तीन मैचों में खाता नहीं खुला) और वेस्टइंडीज (तीन मैचों में दो अंक) से मुलाकात होनी है।

पाकिस्तानी टीम आज बन सकती है पहली सेमीफाइनलिस्ट

इस बीच ग्रुप ए में अब तक सभी तीनों मैच जीतकर शीर्ष पर चल रही पाकिस्तानी टीम आज टूर्नामेंट की पहली सेमीफाइनलिस्ट बन सकती है, जब उसका अबु धाबी में नामीबिया से सामना होगा। इस ग्रुप में अफगानिस्तान (तीन मैचों में चार अंक) और न्यूजीलैंड (दो मैचों में दो अंक) दूसरे व तीसरे स्थान पर हैं जबकि भारत दो मैचों के बाद खाता भी नहीं खोल सका है और नामिबिया (दो मैचों में दो अंक) के बाद ग्रुप में पांचवें स्थान पर है।

Exit mobile version