मुंबई, 2 अप्रैल। अंग्रेज दिग्गज जोस बटलर ने शनिवार को यहां डॉ. डीवाई पाटिल स्पोर्टस अकादमी ग्राउंड पर टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के पहले शतकीय प्रहार (100 रन, 68 गेंद, पांच छक्के, 11 चौके) पर अपना नाम लिखाया और उनकी इस प्रतापी पारी की मदद से राजस्थान रॉयल्स ने पांच बार के पूर्व चैंपियन मुंबई इंडियंस के खिलाफ 23 रनों की सहज जीत हासिल कर ली।
2 wins in a row for @rajasthanroyals as they beat Mumbai Indians by 23 runs 👏👏
Scorecard ➡️ https://t.co/VsJIgyi126 #MIvRR #TATAIPL pic.twitter.com/LyxNwkv7ty
— IndianPremierLeague (@IPL) April 2, 2022
ईशान किशन और तिलक वर्मा के अर्धशतकीय प्रयास नाकाम
मौजूदा आईपीएल के दूसरे डबल हेडर यानी शनिवार के पहले मैच में पहले बल्लेबाजी पर बाध्य संजू सैमसन की अगुआई वाले राजस्थान रॉयल्स ने 20 ओवरों में आठ विकेट पर 193 रन बनाए थे। जवाब में मुंबई इंडियंस की टीम ओपनर ईशान किशन (54 रन,43 गेंद, एक छक्का, पांच चौके) और तिलक वर्मा (61 रन, 33 गेंद, पांच छक्के, तीन चौके) के अर्धशतकीय प्रयासों के बावजूद आठ विकेट पर 170 रनों तक पहुंच सकी।
राजस्थान रॉयल्स की यह लगातार दूसरी जीत थी। अपने पहले मैच में उसने सनराइजर्स हैदराबाद को 61 रनों के बड़े अंतर से शिकस्त दी थी वहीं मुंबई इंडियंस को गत चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स की भांति लगातार दूसरी पराजय झेलनी पड़ी। पहले मैच में उसे दिल्ली कैपिटल्स ने मात दी थी।
Hello & welcome to the post-match presentation of Match 9 & Match 10 of the #TATAIPL 2022. @josbuttler scored a sensational ton and bagged the Player of the Match award as @rajasthanroyals beat #MI. 👏 👏 #MIvRR
Scorecard ▶️ https://t.co/VsJIgyi126 pic.twitter.com/aB0oAWcw1z
— IndianPremierLeague (@IPL) April 2, 2022
बटलर के अलावा सैमसन और हेटमायर ने भी दिखाए तेज हाथ
राजस्थान रॉयल्स की पारी की बात करें तो बटलर ने उतरते ही रफ्तार पकड़ ली। हालांकि
इसके बाद शिमरॉन हेटमायर (35 रन, 14 गेंद, तीन छक्के, तीन चौके) ने बटलर का बखूबी साथ निभाया और 24 गेंदों पर 53 रन जुड़ गए। मुंबई की ओर से जसप्रीत बुमराह (3-17) और टिमाल मिल्स (3-35) ने आपस में छह विकेट बांटे। लेकिन बटलर, सैमसन और हेटमायर अपनी टीम को 200 रनों के करीब पहुंचाने में सफल हो गए।
आईपीएल में दो या ज्यादा शतक लगाने वाले नौवें विदेशी बल्लेबाज बने बटलर
इस दौरान बटलर आईपीएल में दो या ज्यादा शतक लगाने वाले दूसरे अंग्रेज और नौवें विदेशी बल्लेबाज बन गए। पिछले सत्र में उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ भी दिल्ली के फिरोज शाह कोटला स्टेडियम में महज 64 गेंदों पर 124 रनों की शानदार पारी खेली थी। उनके पूर्व क्रिस गेल, एडम गिलक्रिस्ट, डेविड वार्नर, शेन वॉटसन, एबी डिविलियर्स, ब्रेंडन मैकॉलम, बेन स्टोक्स व हाशिम अमला दो या ज्यादा शतक लगा चुके हैं।
Half-centuries from @ishankishan51 and Tilak Varma as #MumbaiIndians are on course the chase 💪💪
Ishan Kishan departs for 54.
Live – https://t.co/lPXtk37wjj #MIvRR #TATAIPL pic.twitter.com/oKZBJ2piNb
— IndianPremierLeague (@IPL) April 2, 2022