Site icon hindi.revoi.in

टेस्ट क्रिकेट : जो रूट 10 हजार रन पूरा करने वाले दूसरे अंग्रेज, 26वें शतक के साथ सोबर्स की बराबरी की

Social Share

लंदन, 5 जून। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान रूट (नाबाद 115 रन, 170 गेंद, 328 मिनट, 12 चौके) ने रविवार को यहां लार्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर टेस्ट क्रिकेट इतिहास में 10 हजार रन पूरा करने वाले 14वें बल्लेबाज बन गए। उन्होंने यह यादगार उपलब्धि न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए प्रथम टेस्ट में अर्जित की और मेजबानों ने चौथे ही दिन पांच विकेट के जीत से सीरीज में महत्वपूर्ण बढ़त भी हासिल कर ली।

इंग्लैंड ने लार्ड्स टेस्ट में चौथे ही दिन न्यूजीलैं को 5 विकेट से शिकस्त दी

गेंदबाजों के वर्चस्व वाले मैच में 277 रनों के विजय लक्ष्य के सामने इंग्लैंड ने चौथे दिन पूर्वाह्न पारी 65 ओवरों में पांच विकेट पर 216 रनों अपनी दूसरी पारी आगे बढ़ाई। पारी के 77वें ओवर में रूट 98 रन बनाकर खेल रहे थे। यहीं उन्होंने टिम साउदी पर मिड विकेट पर दो रन लेकर 26वां शतक और 10 हजार टेस्ट रन पूरे किए।

स्कोर कार्ड

रूट ने इसके बाद 79वें ओवर में साउदी पर ही तीन चौकों जड़ते हुए लंच के पहले ही इंग्लैंड को प्रभावी जीत दिला दी, जिसने अपना दूसरा सबसे बड़ा सफल रन-चेज हासिल किया। बेन फोक्स (नाबाद 32 रन, तीन चौके) के साथ छठे विकेट के लिए मैच जिताऊ 120 रनों की साझेदारी कर पैवेलियन लौटे रूट को ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ घोषित किया गया।

रूट ने इस शतकीय पारी के साथ अपने पूर्ववर्ती कप्तान एलिस्टेयर कुक के बाद टेस्ट क्रिकेट में 10 हजार रन पूरा करने वाले इंग्लैंड के सिर्फ दूसरे बल्लेबाज बने। इन दोनों बल्लेबाजों ने ठीक 31 वर्ष और 157 दिन की समान उम्र में टेस्ट क्रिकेट में 10 हजार रन का आंकड़ा छुआ।

किसी टेस्ट की चौथी पारी में रूट के यह पहला शतक था

रूट ने इसी क्रम में 26वें टेस्ट शतक के साथ वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज सर गारफील्ड सोबर्स की बराबरी भी कर ली। हालांकि किसी टेस्ट की चौथी पारी में रूट का यह पहला शतक था।

Exit mobile version