Site icon hindi.revoi.in

लार्ड्स टेस्ट : जो रूट व कप्तान बेन स्टोक्स ने इंग्लैंड को संभाला, भारत ने बैजबाल क्रिकेट पर लगाया अंकुश

Social Share

लंदन, 10 जुलाई। टेस्ट करिअर के 37वें और ऐतिहासिक लार्ड्स ग्राउंड पर आठवें शतक से एक रन के फासले पर खड़े जो रूट (नाबाद 99 रन, 199 गेंद, नौ चौके) ने दो उपयोगी साझेदारियों की मदद से इंग्लैंड को संभाला, जिसने गुरुवार से यहां प्रांरभ एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के तीसरे टेस्ट के पहले दिन 83 ओवरों में चार विकेट खोकर 251 रन बनाए।

रूट व ओली पोप के बीच 109 रनों की साझेदारी

सिक्के की उछाल जीतने वाले इंग्लैंड के दोनों सलामी बल्लेबाज पहले ही सत्र में 44 रनों के योग पर निकल गए थे। लेकिन जो रूट को पहले ओली पोप (44 रन, 104 गेंद, चार चौके) का सहारा मिला और तीसरे विकेट की साझेदारी में 109 रनों की साझेदारी आ गई। इसके बाद कप्तान बेन स्टोक्स (नाबाद 39 रन, 102 गेंद, तीन चौक) व रूट की जोड़ी दिन का खेल खत्म होने तक पांचवें विकेट पर 79 रनों की अटूट भागीदारी कर चुकी थी।

भारतीय कप्तान गिल ने की उबाऊ टेस्ट क्रिकेट की वापसी की घोषणा

लीड्स में मजबूत स्थिति के बावजूद सालने वाली हार के बाद बर्मिंघम में शानदार जीत से सीरीज को 1-1 की बराबरी पर पहुंचा चुकी टीम इंडिया के नजरिए से इस टेस्ट को देखें तो पहले दिन उसके गेंदबाज भले ही सिर्फ चार विकेट गिरा सके, लेकिन इस दौरान वे अंग्रेजों की मशहूर बैजबॉल क्रिकेट (आक्रामक बल्लेबाजी) पर काफी हद तक अंकुश लगाने में सफल रहे। इसका अंदाजा सहज ही लगाया जा सकता है कि मेजबानों ने अपने बैजबॉल युग असामान्य रूप से धीमी गति (3.02 रन प्रति ओवर) से बल्लेबाजी की। इस दौरान विपक्षी कप्तान शुभमन गिल ने ‘उबाऊ टेस्ट क्रिकेट’ की वापसी की घोषणा की, लेकिन अंग्रेज बल्लेबाजों ने इसकी परवाह नहीं और अपनी पारी संवारने में लगे रहे।

मो. सिराज और शुभमन के कटाक्ष का अंग्रेजों पर असर नहीं

मैच के दौरान दिलचस्प नजारा तब दिखा, जब विकेटविहीन दूसरे सत्र में अंग्रेज बल्लेबाजों ने अपने आक्रामक शॉट लगाने बंद कर दिए। तभी मोहम्मद सिराज को स्टंप के माइक्रोफोन पर रूट से यह कहते हुए सुना गया – ‘बैज-बैज-बैजबॉल! चलो, मैं इसे देखना चाहता हूं।’ वहीं ओली पोप द्वारा गेंद को अपने ऑफ स्टंप के बाहर छोड़ देने के बाद, गिल ने अपने साथियों से कहा, ‘अब और मनोरंजक क्रिकेट नहीं, दोस्तों। उबाऊ टेस्ट क्रिकेट में आपका स्वागत है।’

ऋषभ पंत बाएं हाथ की अंगुली चोट के चलते बाहर

वैसे भारतीय खेमे को पहले दिन एक झटका भी लगा, जब सीरीज में श्रेष्ठ फॉर्म में चल रहे विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत दूसरे सत्र में बाएं हाथ की अंगुली में चोट खा गए और उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा। उनकी चोट कितनी गंभीर है, इस पर कोई भी आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। फिलहाल ध्रुव जुरेल ने बचे समय में उनकी जगह कीपिंग संभाली।

लीड्स टेस्ट की दोनों पारियों में शतक सहित सीरीज में अब तक 342 रन बना चुके पंत इंग्लिश पारी के 34वें ओवर के दौरान चोटिल हुए, जब प्रसिद्ध कृष्णा की जगह एकादश में शामिल जसप्रीत बुमराह की एक गेंद उनके बाएं हाथ की अंगुली में लग गई। भारतीय टीम के फिजियो ने उन्हें तुरंत उपचार दिया और इसके बाद वह मैदान बने रहे। लेकिन जल्द ही असहज महसूस करते हुए वह मैदान से बाहर चले गए और उनके स्थानापन्न के रूप में विकेटकीपर जुरेल को मैदान पर उतारा गया।

पहले सत्र में भारत का दिखा जलवा

फिलहाल मैच की बात करें तो पहले सत्र में भारत ने दो विकेट चटकाए और इंग्लैंड को 25 ओवरों में 82 रन दिए। दरअसल, स्थिर शुरुआत के बीच इंग्लैंड को 14वें ओवर में दो झटके लगे। मो सिराज ने तीसरी गेंद पर बेन डकेट (23 रन, 40 गेंद, तीन चौके) और अंतिम गेंद पर जैक क्रॉली (18 रन, 43 गेंद, चार चौके) को विकेट के पीछे ऋषभ पंत से कैच करा दिया। लंच तक ओली पॉप 12 और जो रूट 24 रन बनाकर खेल रहे थे।

इंग्लैंड ने दूसरे सत्र में मारी बाजी

लेकिन दूसरे सत्र में रूट और ओली पोप ने मेहमानों को एक भी सफलता नहीं लेने दी। रूट ने नीतीश कुमार रेड्डी पर चौके से अर्धशतक पूरा किया। चाय (49 ओवरों में 2-153) पर रूट 54 व ओली पोप 44 रन बनाकर खेल रहे थे और दोनों के बीच शतकीय भागीदारी हो चुकी थी।

स्कोर कार्ड

हालांकि तीसरे सत्र के बाद पहली ही गेंद पर भारत को सफलता मिली, जब रवींद्र जडेजा ने ओली पोप को ध्रुव जुरेल के हाथों कैच करा दिया। मेहमानों को जल्द ही चौथा विकेट भी मिल गया, जब 55वें ओवर में जसप्रीत बुमराह ने हैरी ब्रुक (11 रन, 20 गेंद, दो चौके) बोल्ड मार दिया (4-172)। फिलहाल इसके बाद स्टोक्स ने रूट का बखूबी साथ निभाया और स्टंप्स तक अन्य कोई क्षति नहीं होने दी।

Exit mobile version