Site icon hindi.revoi.in

बर्मिंघम टेस्ट : एजबेस्टन में जो रूट व बेयरस्टो ने टीम इंडिया को फंसाया, इंग्लैंड जीत से 119 रन दूर

Social Share

बर्मिंघम, 4 जुलाई। एजबेस्टन ग्राउंड पर पहले तीन दिनों तक शीर्ष पर रही टीम इंडिया सोमवार को पहली बार बैकफुट पर दिखी और दूसरी पारी में अंग्रेज बल्लेबाजों के वर्चस्व के बीच पांचवें टेस्ट के चौथे दिन का खेल समाप्त हुआ तो मेजबान खेमे में जीत की हल्की-हल्की सुंगधि तिरने लगी थी।

बेयरस्टो व रूट चौथे विकेट पर जोड़ चुके हैं अटूट 150 रन

इसका अंदाजा सहज ही लगाया जा सकता है कि भारत द्वारा रखे गए 378 रनों के कठिन लक्ष्य के सामने इंग्लैंड ने स्टम्प्स तक 57 ओवरों में तीन विकेट पर ही 259 रन बना लिए थे। अब पांचवें व अंतिम दिन इंग्लैंड को जीत के साथ सीरीज 2-2 की बराबरी पर छुड़ाने के लिए सात विकेट के शेष रहते महज 119 रनों की दरकार रहेगी जबकि जो रूट (नाबाद 76 रन,112 गेंद, नौ चौके) व पहली पारी के शतकवीर जॉनी बेयरस्टो (नाबाद 72 रन, 87 गेंद, एक छक्का, आठ चौके) चौथे विकेट के लिए 197 गेंदों पर 150 रनों की अटूट साझेदारी कर चुके हैं।

यह कहने में कोई झिझक नहीं कि बेयरस्टो को 14 के स्कोर पर हनुमा विहारी की ओर से जीवनदान देना भारत के लिए बहुत महंगा साबित हुआ। अभी बेन स्टोक्स और सैम बिलिंग्स सरीखे बल्लेबाजों को भी बल्लेबाजी के लिए उतरना है। ऐसे में भारत को जीत के लिए किसी चमत्कार की उम्मीद ही करनी होगी और मेहमान गेंदबाजों को असाधारण प्रदर्शन करना होगा।

अंग्रेज ओपनरों – लीज व क्रॉली ने भी की शतकीय भागीदारी

वस्तुतः पहली पारी में बेयरस्टो के शतकीय प्रहार को छोड़ अन्य बल्लेबाज ज्यादा दम नहीं दिखा सके थे। लेकिन दूसरी पारी में मेजबान बल्लेबाजों ने दमदार शुरुआत की और एलेक्स लीस (56 रन, 65 गेंद, आठ चौके) व जैक क्रॉली (46 रन, 76 गेंद, सात चौके) ने पहले विकेट पर ही 107 रनों की शतकीय भागीदारी कर दी।

हालांकि भारतीय कप्तान जसप्रीत बुमराह (2-53) ने चाय (1-107) के ठीक पहले 22वें ओवर में क्रॉली को बोल्ड मारा और चाय के बाद इसी गेंदबाज की पहली ही गेंद पर ओली पोप खाता खोले बिना लौट गए जबकि अगले ओवर में लीस रन आउट हुए। एकबारगी लगा कि इंग्लिश पारी दरकने वाली है क्योंकि 15 गेंदों और दो रनों के भीतर तीन विकेट निकल चुके थे। फिलहाल रूट व बेयरस्टो ने उतरते ही मोर्चा संभाल लिया और उन्होंने अंतिम सत्र में बहुमूल्य शतकीय साझेदारी के बीच भारतीय गेंदबाजों को सफलता के लिए तरसा कर रख दिया।

भारत की दूसरी पारी 245 पर सीमित, पुजारा के बाद पंत ही बना सके पचासा

इससे पहले पिछली शाम के स्कोर 3-125 से आगे बढ़ी भारतीय टीम की दूसरी पारी लंच के बाद 245 रन बनाकर आउट हो गई। चेतेश्वर पुजारा (66 रन, 168 गेंद, आठ चौके) के बाद पहली पारी के शतकवीर ऋषभ पंत ने अर्धशतक (57 रन, 86 गेंद, आठ चौके) लगाया और विदेशी सरजमीं पर किसी टेस्ट में शतक व अर्धशतक बनाने वाले वह पहले भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज हो गए।

स्कोर कार्ड

भारत की लंच (7-229) के समय भा बढत 361 रनों पहुंची थी। लेकिन लंच के बाद पहली पारी के शतकवीर रवींद्र जडेजा (23) सहित बचे बल्लेबाज ज्यादा दूर नहीं जा सके। कप्तान बेन स्टोक्स ने जहां 33 पर विकेट लिए वहीं मैथ्यू पॉट्स व स्टुअर्ट ब्रॉड ने आपस में चार विकेट बांटे।

Exit mobile version