Site icon hindi.revoi.in

अमेरिकी चुनाव : जो बाइडेन राष्ट्रपति पद की दौड़ से हटे, डेमोक्रेट उम्मीदवार के तौर पर कमला हैरिस का किया समर्थन

Social Share

वॉशिंगटन, 21 जुलाई। राष्ट्रपति जो बाइडेन ने चौतरफा दबाव के बीच रविवार को अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव 2024 से अपनी दावेदारी वापस ले ली। इसके साथ ही उन्होंने राष्ट्रपति पद के लिए अगले डेमोक्रेट उम्मीदवार के रूप में मौजूदा उप राष्ट्रपति कमला हैरिस का समर्थन भी किया है।

‘कमला हैरिस को उप राष्ट्रपति चुनना मेरा अब तक का सबसे अच्छा निर्णय

राष्ट्रपति बाइडेन ने अपने एक एक्स पोस्ट में कहा, ‘मेरे साथी डेमोक्रेट, मैंने नामांकन स्वीकार न करने और अपने कार्यकाल के शेष समय में राष्ट्रपति के रूप में अपने कर्तव्यों पर अपना पूरा ध्यान केंद्रित करने का फैसला किया है। 2020 में पार्टी के उम्मीदवार के रूप में मेरा पहला निर्णय कमला हैरिस को अपना उप राष्ट्रपति चुनना था और यह मेरा अब तक का सबसे अच्छा निर्णय रहा है।’

‘कमला को उम्मीदवार बनाने के लिए अपना पूर्ण समर्थन देना चाहता हूं

बाइडेन ने कहा, ‘आज मैं कमला को इस वर्ष हमारी पार्टी का उम्मीदवार बनाने के लिए अपना पूर्ण समर्थन देना चाहता हूं। डेमोक्रेट – अब एक साथ आने और ट्रंप को हराने का समय आ गया है।’

पक्ष-विपक्ष की तरफ से बाइडेन की उम्मीदवारी पर उठ रहे थे सवाल

उल्लेखनीय है कि साथी डेमोक्रेट भी 81 वर्षीय बाइडेन की मानसिक सेहत का हवाला देते हुए अलग-अलग मंचों से दोहरा चुके थे कि उनका रेस में बने रहना पूरे डेमोक्रेट खेमे के जनाधार के लिहाज से भी ठीक नहीं। वहीं प्रतिद्वंद्वी रिपबल्किन खेमे की तरफ से भी बाइडेन की मानसिक सेहत का जिक्र करते हुए उनके प्रत्याशी बने रहने पर लगातार सवाल खड़े किए जा रहे थे।

दावा किया जाता है कि वृद्धावस्था के चलते बाइडेन को भूलने की समस्या उत्पन्न हो गई है। हाल के कार्यक्रमों में वह इतने एक्टिव नहीं लग रहे थे और यही वजह थी कि उनके समर्थक उनकी उम्मीदवारी से निराश थे अंततः रविवार को पूर्वाह्न (अमेरिकी समयानुसार) बाइडेन ने अपना अभियान समाप्त करने का एलान कर दिया।

अब नजरें इस बात पर हैं कि रिपब्लिकन प्रत्याशी और पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सामने डेमोक्रेट प्रत्याशी के रूप में कौन खड़ा होगा। डेमोक्रेट खेमे के लिए इस वर्ष के अंत में होने वाले चुनाव के लिए नया प्रत्याशी तलाशना काफी चुनौतीपूर्ण होगा। हालांकि माना जा रहा है कि कमला हैरिस ही राष्ट्रपति पद के लिए डेमोक्रेट उम्मीदवार होंगी।

अमेरिकी इतिहास में अब तक कोई भी अश्वेत महिला राष्ट्रपति नहीं बनी

देखा जाए तो दो सदियों के अमेरिकी लोकतंत्र में मतदाताओं ने बराक ओबामा के रूप में अब तक एक ही अश्वेत राष्ट्रपति चुना है, लेकिन कोई भी अश्वेत महिला अब तक राष्ट्रपति नहीं बनी है। ऐसे में यदि कमला हैरिस को डेमोक्रेटिक पार्टी अपना उम्मीदवार बनाती है तो अश्वेत मतदाताओं की एक बड़ी आबादी को लामबंद किया जा सकता है।

कमला हैरिस के सामने चुनावी कैंपेन हो सकती है बड़ी चुनौती

फिलहाल कमला हैरिस को यदि उम्मीदवार बनाया जाता है तो उनके सामने सबसे बड़ी चुनौती चुनावी अभियान होगा। मसलन, राष्ट्रपति चुनाव में अब महज तीन महीने का समय रह गया है, ऐसे में उनके लिए कैंपेन करना एक बड़ी चुनौती होगी। डेमोक्रेट पार्टी के भीतर भी कमला हैरिस के नाम को लेकर एक तरह का क्रेज है। यदि वह राष्ट्रपति की उम्मीदवार बनती हैं तो पार्टी के लिए फायदे का सौदा साबित हो सकती हैं।

Exit mobile version