Site icon Revoi.in

जो बाइडेन प्रशासन ने कहा – भारत, दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र और एक महत्वपूर्ण रणनीतिक भागीदार

Social Share

वॉशिंगटन, 16 अप्रैल। जो बाइडेन प्रशासन ने जोर देकर कहा है कि भारत, अमेरिका का एक महत्वपूर्ण रणनीतिक साझेदार है और उन्हें उम्मीद है कि यह संबंध भविष्य में भी इसी तरह बरकरार रहेंगे। अमेरिकी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर भारत में लोकसभा चुनावों से पहले भारतीय सरकार पर कुछ लेख और आलोचनात्मक राय के परिदृश्य में अमेरिका-भारत संबंधों पर संवाददाताओं द्वारा पूछे गये सवाल के जवाब दे रहे थे।

मिलर ने भारत में कथित तौर पर लोकतांत्रिक मूल्यों को नुकसान पहुंचाये जाने और विपक्षी दलों पर कथित कार्रवाई के संबंध में विदेश मंत्रालय द्वारा जारी हालिया बयानों पर एक सवाल के जवाब में कहा, ”भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र है। यह अमेरिका का एक महत्वपूर्ण रणनीतिक साझेदार है और मुझे उम्मीद है कि आगे भी यह सिलसिला बना रहेगा।” अमेरिकी अधिकारी हाल के दिनों में दोहरा चुके हैं कि भारत एक महत्वपूर्ण साझेदार है तथा दोनों देशों के बीच संबंध और मजबूत होंगे।

पाकिस्तान और भारत के मामलों को बताया अलग

यह सवाल उठने पर कि क्या विदेश विभाग भारतीय विपक्षी नेता अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी पर कोई रुख अपना रहा है? अगर हां तो पाकिस्तानी विपक्षी नेताओं की गिरफ्तारी पर ऐसा क्यों नहीं किया गया? इस पर मिलर ने दोनों मामलों को एक जैसा बताने से इनकार कर दिया। उन्होंने कहा कि अमेरिका चाहता है कि पाकिस्तान में सभी के साथ कानून और मानवाधिकारों के अनुरूप व्यवहार हो।