Site icon hindi.revoi.in

जम्मू-कश्मीर : आईजीपी का दावा – 2021 में कुल 171 आतंकी मारे गए, नारकोटिक्स मामलों में 1,465 गिरफ्तारी

Social Share

श्रीनगर, 31 दिसंबर। जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक (आईजीपी) विजय कुमार ने दावा किया कि 2021 में कुल 171 आतंकवादी मारे गए हैं। इनमें 19 ऐसे आतंकवादी थे, जिनका सीधा ताल्लुक पाकिस्तान से था।  अन्य आतंकवादियों की पहचान स्थानीय के रूप में की गई है।

पिछले वर्ष की तुलना में कम स्थानीय लोगों की जान गई

विजय कुमार ने वर्षभर में आतंकवादियों के खिलाफ की गई काररवई की जानकारी देते हुए बताया कि पिछले वर्ष के मुकाबले इस बार कम स्थानीय लोग मारे गए हैं। पिछले वर्ष जहां 37 स्थानीय लोगों की जान गई थी, वहीं इस बार 34 लोगों की मौत हुई है।

गौरतलब है कि पंथा चौक के ताजा मामलों में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में नौ आतंकियों के मारे जाने की खबर है। इस दौरान जम्मू-कश्मीर पुलिस के तीन और सीआरपीएफ के एक जवान के शहीद होने की भी बात सामने आई है।

नारकोटिक्स मामलों में कुल 815 एफआईआर दर्ज की गईं

विजय कुमार ने नारकोटिक्स पर भी जानकारी देते हुए बताया कि इस वर्ष नारकोटिक्स मामलों में कुल 815 एफआईआर दर्ज की गई हैं। दर्ज की गई एफआईआर में से 400 मामलों में चार्जशीट दाखिल की जा चुकी है। नारकोटिक्स मामलों में ही केवल जम्मू-कश्मीर से 1,465 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। यहीं नहीं गिरफ्तार किए गए लोगों के पास से पुलिस को 88 किलो तक हेरोइन भी पकड़ी गई है।

Exit mobile version