वाराणसी, 14 मई। श्रीकाशी विश्वनाथ धाम में ज्ञानवापी मस्जिद-श्रृंगार गौरी प्रकरण को लेकर स्थानीय अदालत के निर्देश पर शनिवार को ज्ञानवापी मस्जिद में सर्वे की कार्यवाही हुई। पहले दिन सर्वे की प्रक्रिया के बाद विश्व वैदिक सनातन संघ के प्रमुख जितेंद्र सिंह बिसेन ने कहा कि वहां कल्पना से बहुत कुछ ज्यादा है।
यह पूछे जाने पर कि ज्ञानवापी सर्वे के दौरान क्या मिला, जितेंद्र सिंह बिसेन ने कहा, ‘मेरी नहीं, हम सबकी कल्पना से भी अधिक बहुत कुछ है। दूसरे दिन रविवार के सर्वे के लिए भी बहुत कुछ है। आज कुछ ताले खोले गए तो कुछ ताले तोड़ने पड़े। सर्वे की रिपोर्ट भी सबके सामने आएगी। हम सभी बातें मीडिया में नहीं बता सकते।’
सर्वे रिपोर्ट गोपनीय रखने का है निर्देश
सर्वे के बाद मस्जिद परिसर से बाहर निकले वकीलों ने कहा कि करीब चार घंटे तक यह कार्यवाही चली। वादी-प्रतिवादी और पुलिस-प्रशासन, सभी पक्ष सहयोग कर रहे हैं। शांतिपूर्ण तरीके से सर्वे चल रहा है। वकीलों ने कहा कि सर्वे की रिपोर्ट अत्यंत गोपनीय है। न्यायालय का आदेश है कि जो कोई भी कार्यवाही को लेकर बाहर कुछ लीक करेगा, उसके खिलाफ काररवाई की जाएगी।
वकीलों ने ये भी कहा कि जहां-जहां का सर्वे करना था, वहां-वहां किया गया। सर्वे की कार्यवाही कल यानी 15 मई को भी जारी रहेगी। सर्वे की कार्यवाही कब तक चलेगी, इस सवाल पर वकीलों ने कहा, ‘इसे लेकर हम अभी कुछ नहीं कह पाएंगे। इस संबंध में एडवोकेट कमिश्नर ही बता पाएंगे।’