Site icon hindi.revoi.in

अमित शाह से मिले जीतन राम मांझी, NDA में शामिल हुआ हिन्दुस्तानी अवाम मोर्चा

Social Share

नई दिल्ली, 21 जून। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और हिन्दुस्तानी अवाम मोर्चा (हम) सुप्रीमो जीतन राम मांझी ने आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मुलाकात की। अमित शाह के आवास पर करीब 45 मिनट तक हुई इस मुलाकात के दौरान मांझी के बेटे संतोष सुमन व गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय भी मौजूद रहे।

लोकसभा का चुनाव भाजपा के साथ मिलकर लड़ेंगे – संतोष सुमन

अमित शाह से मुलाकात के बाद ‘हम’ के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष सुमन ने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के साथ जाने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि लोकसभा का चुनाव भाजपा के साथ मिलकर लड़ेंगे। बिहार में भी भाजपा के साथ रहेंगे।

हम पर विलय के लिए दबाव डाल रही थी जदयू

गौरतलब है कि गत 19 जून को पटना से दिल्ली के लिए निकलने से पहले संतोष सुमन ने कहा था, ‘हम लोगों पर दबाव डाला गया था कि अपनी पार्टी का विलय कर लें। इसके बाद पार्टी की कोर कमेटी की बैठक की गई। बैठक में सभी ने एक सुर में बोला कि पार्टी को मर्ज नहीं करना है, अपनी पार्टी की स्थिति बनाकर रखना है। सभी के विचार जानने के बाद हमने फैसला किया कि हमें मंत्रिपरिषद से अलग हट जाना है और 13 तारीख को हम अलग हटे।’

संतोष सुमन ने गत 13 जून को ही नीतीश कुमार की सरकार से इस्तीफा दे दिया था। संतोष सुमन सरकार में एससी-एसटी कल्याण मंत्री थे। इस्तीफे के बाद संतोष सुमन ने कहा कि सत्तारूढ़ दल जदयू की तरफ से उनकी पार्टी ‘हम’ के विलय का लगातार दबाव दिया जा रहा था। अब यह असहनीय हो गया था, इसलिए इस्तीफा देकर अलग होना ही विकल्प बचा था।

Exit mobile version