Site icon hindi.revoi.in

जीतन राम मांझी का दावा – नीतीश फिर NDA के साथ जा सकते हैं, तेजस्वी को नहीं बनाएंगे सीएम

Social Share

गया, 16 जून। हिन्दुस्तान अवाम मोर्चा (हम) के संरक्षक जीतन राम मांझी महागठबंधन से अलग होने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर अब खुलकर निशाना साध रहे हैं। इसी क्रम में शुक्रवार को यहां मीडिया सामने भड़ास निकालते हुए उन्होंने दावा किया कि नीतीश कुमार फिर से एनडीए में जा सकते हैं। इसके अलावा वह तेजस्वी यादव को सीएम नहीं बनाएंगे बल्कि अंगूठा दिखा देंगे।

‘हम गरीब हो सकते हैं, लेकिन बेईमान नहीं

वहीं नीतीश कुमार के भेदिया वाले बयान पर मांझी ने कहा, ‘हम जिस समाज से हैं, उसे भुइयां कहते हैं। हम जिसके साथ रहते हैं, उसके साथ बेइमानी नहीं करते हैं। यही फर्क है कि हमने इस समाज में जन्म लिया है। हम गरीब हो सकते हैं, लेकिन बेईमान नहीं।’

अच्छा हुआ कि नीतीश ने खुद ही हमें कसम मुक्त कर दिया

नीतीश का साथ निभाने की कसम तोड़ने के सवाल पर जीतन मांझी ने कहा, ‘यह तो बहुत अच्छा हुआ कि नीतीश ने खुद ही हमें महागठबंधन से बाहर का रास्ता दिखा दिया। और हमे छोटी दुकान बताकर बाहर कर दिया। अब कम से कम मेरे ऊपर से कसम निभाने का भार तो खत्म हो गया। इसके लिए नीतीश कुमार का धन्यवाद करते हैं।’

जदयू में पार्टी के विलय का दबाव हमारी प्रतिष्ठा के खिलाफ था

जीतन मांझी ने कहा, ‘लाचारी में नीतीश कुमार ने मुझ जैसे सीधे-साधे आदमी को मुख्यमंत्री के लिए चुना। हम सिर्फ जनता के लिए राजनीति कर रहे हैं। हमारा कोई साइड बिजनेस नहीं है। लेकिन नीतीश कुमार ने पार्टी का जदयू में विलय करने का दवाब बनाया, जो हमारी प्रतिष्ठा के खिलाफ था। इसी के चलते बेटे संतोष सुमन ने इस्तीफा दिया।’

19 जून को राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक

गौरतलब है कि 19 जून को ‘हम’ की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक होगी, जिसमें लोकसभा चुनाव और एनडीए पर फैसला होगा। वैसे चर्चा यह भी है कि भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के बिहार दौरे से पहले ही मांझी एनडीए के साथ जाने का फैसला ले सकते हैं।

माउंटेनमैन दशरथ मांझी के बेटे और दामाद की जदयू में एंट्री

इस बीच जीतन मांझी के महागठबंधन से अलग होने के बाद आज जदयू में माउंटेनमैन दशरथ मांझी के बेटे और दामाद की एंट्री हो गई। दोनों ने जदयू के सदस्यता ली। इस पर जीतन मांझी ने कहा कि बरगद का पेड़ हटा है तो छोटा-छोटा खजूर का पेड़ चाहिए।

Exit mobile version