Site icon hindi.revoi.in

झारखंड : मंत्री हफीजुल हसन के बिगड़े बोल – धर्म विशेष को परेशान किया जा रहा, इसका नुकसान सबको उठाना पड़ेगा

Social Share

रांची, 28 अप्रैल। अपने विवादित बयानों के लिए चर्चित झारखंड सरकार के मंत्री हफीजुल हसन अंसारी एक बार फिर सुर्खियों में हैं। इस बार उन्होंने सांप्रादायिक व नफरतभरा बयान देते हुए मीडिया के सामने 20 प्रतिशत बनाम 70 प्रतिशत की बात कही है।

मधुपुर के विधायक और हेमंत सोरेन की झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) सरकार में पर्यटन, युवा, अनुसूचित जनजाति एवं अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री हफीजुल हसन अंसारी ने धमकी भरे अंदाज में कहा कि केंद्र सरकार के द्वारा जो किया जा रहा है और देश में एक धर्म विशेष को परेशान किया जा रहा है तो इसका नुकसान सबको उठाना पड़ेगा।

मेरा 20 प्रतिशत घर बंद होगा तो आपका भी 70 प्रतिशत घर बंद होगा

उन्होंने कहा, ‘देश में मुस्लिम 20 प्रतिशत हैं और हिन्दू 70 प्रतिशत। लेकिन अगर ज्यादा डिस्टर्ब हुआ और मेरा 20 प्रतिशत घर बंद होगा तो आपका भी 70 प्रतिशत घर बंद होगा।’

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दीपक प्रकाश बोले – ये है हेमंत सोरेन सरकार का असली चेहरा

हफीजुल हसन के इस भड़काऊ बयान के बाद झारखंड का सियासी पारा चढ़ गया है। भारतीय जनता पार्टी की झारखंड इकाई के अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने मंत्री का वीडियो ट्विटर पर शेयर किया है। उन्होंने लिखा, ‘ये है हेमंत सरकार का असली चेहरा। अगर मुख्यमंत्री जी में हिम्मत है तो इस मंत्री का इस्तीफा ले कर दिखाएं।’

गौरतलब है कि हफीजुल हसन इसके पहले भी विवादित बयान देते रहे हैं। इसी क्रम में वह लड़कियों की शादी की उम्र 18 से बढ़ाकर 21 साल किए जाने का विरोध भी कर चुके हैं। तब उन्होंने कहा था कि लड़कियों का शारीरिक विकास लड़कों की अपेक्षा तेजी से होता है, इसलिए लड़कियों की शादी ‘बाली उमर’ में ही कर देनी चाहिए।

Exit mobile version