Site icon hindi.revoi.in

Jharkhand Election: गढ़वा में पीएम मोदी ने भरी हुंकार, कहा- भाजपा झारखंड में चार गारंटी के साथ चुनावी मैदान में उतरी है

Social Share

रांची, 4 नवंबर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पार्टी के संकल्प पत्र का जिक्र करते हुए कहा कि भाजपा झारखंड में चार गारंटी के साथ चुनावी मैदान में उतरी है। पीएम मोदी ने आज झारखंड में आयोजित अपनी पहली चुनावी सभा गढ़वा में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा झारखंड में सुविधा, सुरक्षा, स्थिरता और समृद्धि की गारंटी के साथ चुनाव लड़ेगी।

पीएम मोदी ने कहा कि माताओं, बहनों और बेटियों के कल्याण के लिए झारखंड संकल्प पत्र में कई संकल्प लाई है। उन्होंने गोगो दीदी योजना का जिक्र करते हुए कहा कि इस योजना के तहत हर महिला को 2100 रुपये दिए जाएंगे।

झारखंड में भाजपा सरकार बनने के बाद 500 रुपये में गैस सिलेंडर देगी। यहीं नहीं अगले साल से दीपावली और रक्षाबंधन पर दो मुफ्त सिलेंडर भी देगी। उन्होंने कहा कि भाजपा का संकल्प पत्र रोटी-बेटी-माटी के सम्मान, सुरक्षा और समृद्धि के लिए समर्पित है।

Exit mobile version